कानपुर. यहां एक इलेक्ट्रिक बस (e-Bus) 30 जनवरी की आधी रात मौत बनकर दौड़ी। करीब 6 वाहनों को टक्कर मारी और 15 लोगों को रौंद दिया। आखिर में बीच चौराहे पर बने ट्रैफिक बूथ से टकराते हुए डंपर में घुस गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, 9 घायल हैं। घायलों में कइयों की हालत गंभीर है।
ऐसे हुआ हादसा: रात करीब 11.30 बजे एक इलेक्ट्रिक बस तेज रफ्तार में जा रही थी। एक पुल उतरते ही ड्राइवर ने उल्टी दिशा में बस दौड़ाना शुरू किया। जो बीच में आया, उसे रौंदते हुए निकल गया। ड्राइवर ने एक चौराहे पर बने ट्रैफिक बूथ में टक्कर मारी और फिर डंपर से टकराई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जिसमें से 4 की पहचान हो पाई है।
राष्ट्रपति ने शोक जताया
कानपुर में हुई बस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की खबर से अत्यंत दुःख हुआ है। इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 31, 2022
कार और बाइक-स्कूटी के उड़े परखच्चे: ई-बस ने सबसे पहले एक स्विफ्ट कार, फिर दो बाइकों, दो स्कूटी, एक टेंपो, एक जेन कार और फिर डंपर में टक्कर मारी।
शादी से लौट रहा परिवार जख्मी: हादसे में एक परिवार व उसके रिश्तेदार भी घायल हो गए। ये लोग जेन कार से एक शादी में शिरकत करने के बाद लौट रहे थे। बेकाबू बस ने इस कार में भी टक्कर मारी थी। सभी लोग घायल हैं।
घटनास्थल पर बस ड्राइवर नहीं मिला। हादसा होते ही फरार हो गया। पुलिस अब संबंधित विभाग से संपर्क कर ड्राइवर के बारे में पता कर रही है। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है।