येदियुरप्पा का इस्तीफा: गवर्नर से मिलने पहुंचे, बोले- हमेशा अग्निपरीक्षा से गुजरा

author-image
एडिट
New Update
येदियुरप्पा का इस्तीफा: गवर्नर से मिलने पहुंचे, बोले- हमेशा अग्निपरीक्षा से गुजरा

बेंगलुरु. कर्नाटक के मुख्यमंत्री के पद छोड़ने को लेकर चल रहा कयासों का बाजार खत्म हो गया। 26 जुलाई को बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। 26 जुलाई को ही येदि सरकार के दो साल पूरे हुए हैं। इसी को लेकर हुए कार्यक्रम में येदियुरप्पा ने इस्तीफे की बात कही। उन्होंने ये भी कहा कि रिजाइन का फैसला कर लिया है। मैंं हमेशा अग्निपरीक्षा से गुजरा हूं। राज्य में दलित मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलें हैं।

येदि 16 जुलाई को अचानक मोदी से मिलने पहुंचे थे

16 जुलाई को येदियुरप्पा ने दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। अचानक हुई इस मुलाकात ने येदियुरप्पा के इस्तीफे की अटकलों को हवा दे दी। 17 जुलाई को उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था, 'अभी इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता। मैंने प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की थी और हमने राज्य के विकास पर विस्तृत रूप से चर्चा की।'

बीजेपी अध्यक्ष जो तय करेंगे, वो मानूंगा

येदियुरप्पा ने 22 जुलाई को कहा कि उन्हें अब तक इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है। यहां हमारी सरकार के दो साल पूरे होने पर 26 जुलाई को एक कार्यक्रम है। इसके बाद जो भी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तय करेंगे, मैं उसका पालन करूंगा।

येदि के इस्तीफे की अटकलें क्यों?

येदियुरप्पा की बढ़ती उम्र और खराब सेहत बड़ी वजह बताई जा रही है। वहीं, कर्नाटक के उभरते हुए नेता और पुराने संघी बीएल संतोष की येदियुरप्पा को लेकर नाराजगी है। येदियुरप्पा के कैम्प में सक्रिय सांसद शोभा करंदलाजे का मोदी कैबिनेट में शामिल होना भी एक कारण है। सूत्रों की माने, तो येदियुरप्पा को पश्चिम बंगाल में गवर्नर का पद भी ऑफर किया गया, लेकिन येदि ने मोदी से साफ कहा कि आप चाहें तो इस्तीफा ले लें, लेकिन बंगाल का गवर्नर का पद स्वीकार्य नहीं है। दरअसल, येदियुरप्पा कर्नाटक की राजनीति से तब तक रिटायरमेंट नहीं चाहते, जब तक वे अपने बेटे को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित न करवा लें।

BJP high command The Sootr politics Karnataka कर्नाटक की राजनीति new CM BS Yediyurappa कर्नाटक की सियासत