NEW DELHI. आखिरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख ही दी। इसके मुताबिक, 130 करोड़ भारतवासियों की ओर से आपको निवेदन करता हूं कि भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी जी के साथ-साथ लक्ष्मी गणेश जी की तस्वीर भी लगाई जाए। केजरीवाल ने 26 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापने की मांग की थी। केजरीवाल ने अपने लैटर को ट्विटर हैंडल से शेयर भी किया है।
केजरीवाल ने लैटर में पूछा- भारत अब तक गरीब क्यों?
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने लैटर में लिखा- देश के 130 करोड़ लोगों की इच्छा है कि भारतीय करेंसी पर एक तरफ गांधी जी और दूसरी ओर भगवान गणेश और लक्ष्मी जी की तस्वीर होनी चाहिए। आज देश की अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुजर रही है। आजादी के 75 वर्ष बाद भी भारत विकासशील और गरीब देशों में गिना जाता है। हमारे देश में इतने गरीब लोग क्यों हैं? एक तरफ हम सब देशवासियों को कड़ी मेहनत की जरूरत है तो वहीं दूसरी ओर हमें भगवान का आशीर्वाद भी चाहिए, ताकि हमारे प्रयास फलीभूत हों। सही नीति, कड़ी मेहनत और प्रभु का आशीर्वाद इनके संगम से ही देश तरक्की करेगा।
एक प्रेस वार्ता करके मैंने सार्वजनिक रूप से इसकी मांग की। तब से सामान्य जन का इसको लेकर जबर्दस्त समर्थन मिला। लोगों में इसे लेकर जबर्दस्त उत्साह है। सभी लोग चाहते हैं कि इसे तुरंत लागू किया जाए।
केजरीवाल की मोदी को चिट्ठी
मैंने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर 130 करोड़ भारतवासियों की ओर से निवेदन किया है कि भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी जी के साथ-साथ लक्ष्मी गणेश जी की तस्वीर भी लगाई जाए। pic.twitter.com/OFQPIbNhfu— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 28, 2022
मैंने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर 130 करोड़ भारतवासियों की ओर से निवेदन किया है कि भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी जी के साथ-साथ लक्ष्मी गणेश जी की तस्वीर भी लगाई जाए। pic.twitter.com/OFQPIbNhfu
आप केजरीवाल की घोषणा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ सकते हैं
भारतीय करेंसी के बारे में 5 फैक्ट्स
भारत में कब-कैसे छापे गए नोट, 10 पॉइंट्स
No comment yet
पॉलिटिकल ऐड मामले में केजरीवाल को 164 करोड़ की रिकवरी का नोटिस, 10 दिन में चुकाने होंगे; एक माह पहले 97Cr वसूलने का नोटिस दिया था
दिल्ली के एलजी ने AAP से 97 करोड़ वसूलने का आदेश दिया, आरोप- सरकारी विज्ञापन कहकर पॉलिटिकल ऐड छपवाए
अरविंद केजरीवाल ने भारतीय नोट पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाने की मांग की, बीजेपी ने इसे चुनावी हथकंडा बताया