खालस्तानी आतंकी पन्नू ने फिर जारी किया वीडियो- भारत पर हमास जैसा हमला करने की दी धमकी

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
खालस्तानी आतंकी पन्नू ने फिर जारी किया वीडियो- भारत पर हमास जैसा हमला करने की दी धमकी

NEW DELHI. खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इस बार उसने एक और वीडियो जारी किया है। जिसमें उसने पंजाब से भारत पर हमास जैसा घातक हमला करने की गीदड़ भभकी दे डाली है। बकौल पन्नू भारत पर पंजाब से इतने रॉकेट दागे जाएंगे कि लोग इजरायल-फलिस्तीन जैसे हालातों का सामना करेगा। पन्नू ने कहा है कि पीएम मोदी को इस घटना से सबक लेना चाहिए क्योंकि ऐसी ही प्रतिक्रिया भारत में दिखाई देने वाली है।

बैलेट या बुलेट...चुनाव करे भारत

पन्नू के हौसले इतने बढ़े हुए हैं कि उसने गीदड़ भभकी में कहा है कि यदि भारत पंजाब पर कब्जा बनाए रखता है तो उसे ऐसे रिएक्शन के लिए तैयार रहना चाहिए। दूसरी ओर पन्नू पॉलिटिक्स की बात भी करता है। उसका कहना है कि एसएफजे बैलेट में यकीन करता है, भारत के ऊपर है कि वह बैलेट का चुनाव करता है या बुलेट का। पन्नू के इस धमकी भरे वीडियो पर सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है।

वर्ल्ड कप को लेकर भी दे चुका है धमकी

इससे पहले पन्नू ने क्रिकेट वर्ल्ड कप को निशाना बनाने की धमकी दी थी। उसने अहमदाबाद में होने वाले इंडिया-पाक मैच के दौरान हमले की धमकी जारी की थी। जिसके बाद से उस पर एफआईआर हो चुकी है। यह पहली मर्तबा नहीं है कि पन्नू ने इस तरह से धमकी भरे वीडियो जारी किए हें। गुरपतवंत सिंह पन्नू मूलतः अमृतसर का रहने वाला है जो फिलहाल अमेरिका में रह रहा है।

भगोड़ा घोषित किया जा चुका है पन्नू

खालिस्तानी आतंकी पन्नू को साल 2022 में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। 2019 से एनआईए के निशाने पर पन्नू है। एनआईए कोर्ट ने उसका अरेस्ट वारंट भी जारी किया था। जिसके बाद उसे भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई की गई।



Khalstani terrorist Pannu threatened to carry out attack like Hamas released video threatening खालस्तानी आतंकी पन्नू हमास जैसा हमला करने की धमकी वीडियो जारी कर दी धमकी