नई दिल्ली. देश के पांच राज्यों में 25 दिन तक चला सियासी महासमर खत्म हो गया है। उत्तरप्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर के उम्मीदवारों की किस्मत EVM मशीन में बंद है। चुनाव आयोग 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित करेगा। आज यानी 7 मार्च को आखिरी दौर की वोटिंग खत्म हो गई। शाम 6 बजे के बाद एग्जिट पोल्स के ताले भी खुल गए हैं। अलग-अलग एजेंसीज के पोल्स से जानिए कि किस राज्य में किस पार्टी की सरकार बन रही है।
C वोटर का एग्जिट पोल
एग्जिट पोल - उत्तराखंड
कुल सीट: 70
कांग्रेस की सरकार बनना संभव
पंजाब: आज तक एक्सिस के पोल्स
कुल सीट: 117
पंजाब में झाड़ू का जादू!
Punjab: TV9 भारतवर्ष का एग्जिट पोल
पार्टी सीटे मिलने का अनुमान
AAP 56-61
कांग्रेस 24-29
शिअद 22-26
भाजपा 01-6
अन्य 00-03
उत्तराखंड: TIMES Now and veto
एग्जिट पोल- उत्तराखंड
कुल सीट: 117
उत्तराखंड में भाजपा का रुझान
गोवा में भी कांग्रेस को बढ़त मिलने की संभावना: इंडिया टीवी और ग्राउंड जीरो रिसर्च के मुताबिक, BJP को 10-14, कांग्रेस को 20-25, TMS-MGP को 3-5, आप को 0-1 और अन्य को 1-3 सीटें मिल सकती हैं।
UP में बीजेपी को बढ़त: ETG रिसर्च के एक्गिट पोल के मुताबिक, यूपी की 403 विधानसभा सीटों में बीजेपी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। बीजेपी और सहयोगी पार्टियां 230 से 245 सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है। कांग्रेस को केवल 2 से 6 सीटों और बसपा को 5 से 10 सीटों से ही संतोष करना पड़ेगा। समाजवादी पार्टी को 150 से 165 सीट मिल सकती है। NewsX-Polstrat के एक्गिट पोल में BJP+ (बीजेपी और सहयोगी पार्टियों) को 211 से 225 सीटें मिलती बताई गईं हैं। कांग्रेस को चार से छह। जबकि बसपा को 14 से 24 सीटे मिलने का अनुमान लगाया गया है। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 146 से 160 सीटें मिलने की उम्मीद है। रिपब्लिक टीवी के एक्गिट पोल में बीजेपी+ के खाते में 240, समाजवादी पार्टी + के खाते में 140 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
मणिपुर में बीजेपी आगे
आजतक का एग्जिट पोल
बीजेपी- 33 से 43, कांग्रेस- 04 से 08, एनपीपी- 04 से 08, अन्य- 06 से 15
एबीपी न्यूज का एग्जिट पोल
बीजेपी- 23 से 27, कांग्रेस- 12 से 16, एनपीएफ- 03 से 07, एनपीपी- 10 से 14, अन्य- 02 से 06