LUCKNOW: Lulu मॉल बना धार्मिक अखाड़ा, नमाज के बाद अब युवकों ने पढ़ी हनुमान चालीसा, मॉल ने ‘नो परमिशन’ के बोर्ड लगाए थे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
LUCKNOW: Lulu मॉल बना धार्मिक अखाड़ा, नमाज के बाद अब युवकों ने पढ़ी हनुमान चालीसा, मॉल ने ‘नो परमिशन’ के बोर्ड लगाए थे

LUCKNOW. शहर के लुलू मॉल में धार्मिक कंट्रोवर्सी खत्म नहीं हो रही है। बीते दिनों यहां नमाज पढ़ी गई थी। वहीं अब दो युवकों ने मॉल के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ किया है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि मॉल की सिक्योरिटी फोर्स ने दोनों युवको को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 



15 हिंदू संगठन कार्यकर्ता हिरासत में



आदित्य मिश्रा जो अपने आप को हिंदू संगठन का कार्यकर्ता बता रहे थे, उन्होंने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को मॉल के बाहर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प भी हुई। इसके बाद 15 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पहले शुक्रवार की रात 4 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। ये सभी मॉल में धार्मिक कार्य करने के लिए पहुंचे थे। पुलिस का कहना है कि लखनऊ में धारा 144 लगी हुई है। इसका उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार किया गया है। 



धार्मिक आयोजन न करने के लगे हैं साइनबोर्ड



12 जुलाई को मॉल के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में कुछ लोग नमाज अदा करते हुए दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद साधू—संतों समेत हिंदू संगठनों ने इस गतिविधी पर कड़ा एतराज जताया था। विरोध के बाद मॉल के मैनेजमेंट ने एक एफआईआर दर्ज कराई थी साथ ही मॉल के अंदर साइनबोर्ड लगा दिए थे, जिसमें मॉल के अंदर किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन न करने की बात लिखी गई है। 



मॉल के अंदर सुंदरकांड करने की चेतावनी



हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने 15 जुलाई को एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में लुलु मॉल के अंदर सुंदरकांड का पाठ करने की चेतावनी दी गई थी। हालांकि पुलिस अधिकारियों और लुलु मॉल के जीएम समीर वर्मा के समझाने पर उन्होंने कार्यक्रम को टाल दिया।


मॉल में हनुमान चालीसा उत्तरप्रदेश मॉल में नमाज़ धार्मिक अखाड़ा लखनऊ का लुलु मॉल UP News उप्र समाचार uttarpradesh लखनऊ समाचार Hanuman Chalisa in mall Namaz in mall religious arena Lucknow News Lucknow's Lulu Mall