New Update
/sootr/media/post_banners/f5a84353b5bbd79251cd38797d3e3c7cccdf2f78d5863f41d7d8d128476e6615.jpg)
Lakhimpur. लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के तेवर आज भी ढीले नहीं पड़े हैं। एक नए वीडियो से इस बात की पुष्टि हुई है। 10 मई को लखीमपुर कोर्ट में पेशी पर जाते हुए आरोपी फुल टशन में दिखाई दिया। वह पुलिस कस्टडी में भी मीडिया के कैमरों को देखते ही मूंछों पर ताव देता नजर आया। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने 10 फरवरी को आशीष को जमानत दी थी, जिसके बाद किसान पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था।