लखीमपुर केस: मंत्री के बेटे को पूछताछ के लिए बुलाया, पोस्टर चस्पा, गिरफ्तारी संभव

author-image
एडिट
New Update
लखीमपुर केस: मंत्री के बेटे को पूछताछ के लिए बुलाया, पोस्टर चस्पा, गिरफ्तारी संभव

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Case) में हुई किसानों की मौत का मामला गरमाता जा रहा है। 8 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष (मुख्य आरोपी) को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आशीष की गिरफ्तारी हो सकती है। आशीष फिलहाल फरार चल रहा है। उसकी तलाश के लिए पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी। इतना ही नहीं, अजय मिश्र के घर नोटिस (Notice) लगा दिया गया है। 3 अक्टूबर को लखीमपुर में चार किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी।

अखिलेश ने लगाए आरोप

सपा (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि आरोप गृह राज्य मंत्री और उनके बेटे पर हैं। जो अधिकारी जांच (Investigation) करने जाएगा, उसे सैल्यूट करना पड़ेगा। जो अफसर सैल्यूट करेगा, वो जांच क्या करेगा। ऐसी दर्दनाक घटना कहीं देखने को नहीं मिलती। नेट बंद है, ताकि लोग अपनी चीजें, खबर शेयर न कर पाएं, सच सामने ना आ पाए।

Lakhimpur Kheri case उत्तर प्रदेश पुलिस की पूछताछ up केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष लखीमपुर खीरी केस questioning Ruckus Minister son Ashish Mishra मुख्य आरोपी फरार The Sootr Main Accused absconding