पटना. बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। 3 नवंबर को उन्हें पटना से सिर्फ 10 दिन बाद ही दिल्ली (Delhi) लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि पटना में अनियमित खान-पान की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी। साथ ही लालू की हेल्थ चैकअप रिपोर्ट (health checkup report) संतोषजनक नहीं आई थी, जिसके चलते उन्हें दिल्ली रवाना होना पड़ा। दिल्ली में वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। जहां उनका डिटेल चैकअप हुआ है और उनकी रिपोर्ट सिंगापुर (Singapore) भेजी गई है। हो सकता है कि उनकी दवाइयां बदली जाएं। दिल्ली में लालू का हालचाल लेने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) भी पहुंचे।
लालू का आनन-फानन में कोरोना टेस्ट किया
जानकारी के अनुसार उनके फेफड़े में इंफेक्शन के चलते उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। आनन-फानन में डॉक्टर ने कोरोना टेस्ट किया लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई। इससे पहले लालू की अचानक तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे। रिम्स डायरेक्टर कामेश्वर प्रसाद भी मौके पर पहुंचे। प्रसाद ने कहा कि लालू की हालत अब स्थिर है।
उन्होंने कहा कि शाम 7 बजे लालू की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद डा. उमेश प्रसाद व डा. डीके झा उनका इलाज कर रहे हैं। रिम्स निदेशक ने चेस्ट में इंफेक्शन की पुष्टि की है। लालू की हालत को लेकर एम्स के चिकित्सकों से परामर्श किया जा रहा है। बता दें कि लालू को जेल में 3 साल पूरे हो गए, इस दौरान उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से गुजरना पड़ा। वे लगभग ढाई साल से रिम्स में इलाज करवा रहे हैं। लालू यादव के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को लेकर सुनवाई की तिथि 22 जनवरी की निर्धारित की गई यानी शुक्रवार को अब इस मामले पर सुनवाई होगी। अब दिल्ली में उनके हेल्थ की मॉनिटरिंग की जा रही है।