लालू का लाजबाव बेटा: तेजप्रताप का भाषण सुनने आया था भूत, महादेव के नाम से भगाया

author-image
एडिट
New Update
लालू का लाजबाव बेटा: तेजप्रताप का भाषण सुनने आया था भूत, महादेव के नाम से भगाया

पटना. अपने कारनामों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले लालू के लाल तेजप्रताप यादव का भाषण सुनने भूत आता है। उन्होंने सोमवार को इसका दावा फेसबुक लाइव पर किया है। तेजप्रताप ने कहा कि मेरे सपने में भूत आया था। वो ताड़ के पेड़ पर बैठा हुआ था। उन्होंने बताया कि भूत मुझे पकड़ने आ रहा था। मैंने उससे पूछा क्यों आए हो तो वो बोला कि मेरा भाषण सुनने आया है।

महादेव के नाम से भगाया

उन्होंने कहा कि मैं सपने में हसनपुर बाढ़ पीड़ितों का दौरा कर रहा था। इसी दौरान मैंने पेड़ पर भूत को बैठा देखा। भूत मुझे डराने की कोशिश कर रहा था। लेकिन मैंने महादेव का नाम लिया तो भूत डर गया। उन्होंने बताया कि भूत से मैं डरा नहीं। बल्कि उलटा उससे पूछा कि हमें डरा रहे हो? भूत बोला कि वह मेरा भाषण सुनने आया है।

नेता के अलावा अगरबत्ती के कारोबारी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने राजनीति के अलावा अगरबत्ती का कारोबार भी शुरू किया है। तेजप्रताप समय-समय पर अपने बयानों से देश की राजनीति में छाए रहते हैं।

Lalu Yadav Bihar politics rjd Ghost mahadev The Sootr Nitish Kumar tejpratap yadav