हिमाचल में लैंडस्लाइड: पहाड़ में दरार आई; नेशनल हाईवे-707 टूटा, कई वाहन फंसे

author-image
एडिट
New Update
हिमाचल में लैंडस्लाइड: पहाड़ में दरार आई; नेशनल हाईवे-707 टूटा, कई वाहन फंसे

शिमला. हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। इस बीच सिरमौर में लैंडस्लाइड के बाद सड़कें ब्लॉक हो गई हैं। नेशनल हाईवे 707 पर वाहनों को रोक दिया गया है। बारिश के बाद भूस्खलन की वजह से पहाड़ में दरार पड़ गई और चट्‌टानें टूटकर गिरने लगीं। पहाड़ी खिसकने से रास्ता भी टूट गया। सैकड़ों की संख्या में लोग रास्ते में फंस गए हैं। पोंटा साहिब को जोड़ने वाले NH-707 को उत्तराखंड के लोग भी इस्तेमाल करते हैं।

1 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 1 अगस्त तक देश के पूर्वी, पश्चिमी और मध्य भागों में तेज बारिश की संभावना है। इसके अलावा 30 जुलाई को बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और झारखंड समेत कई इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर में भी बारिश की संभावना है।

MP के 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

IMD ने अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें श्योपुर, मुरैना, भिंड, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दतिया, शिवपुरी, अनूपपुर, डिंडोरी, नीमच, मंदसौर, रतलाम, बालाघाट और मंडला शामिल हैं। इन जिलों में अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

31 और 1 अगस्त को उत्तराखंड में भी यलो अलर्ट

IMD ने उत्तराखंड में भी 2 अगस्त तक बारिश की संभावना जताई है। 30 जुलाई को उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार और रविवार के लिए देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

The Sootr land slide Himachal Pradesh National Highway Block heavy rainfall mountain