तिरुवनंतपुरम/भोपाल. देश के कई हिस्सों से मॉनसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन भारी बारिश का दौर जारी है। कहीं ये बारिश जानलेवा भी बन गई है। केरल में बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं। कोट्टयम जिले में एक घर देखते-देखते बाढ़ में बह गया। इधर, दिल्ली में भी 17 अक्टूबर रात से बारिश हो रही है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई हिस्सों में पानी गिरा। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
ऐसे बह गया घर
कोट्टयम में बहे घर का रास्ते में खड़े लोगों ने वीडियो बनाया। जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय घर में कोई नहीं था।
#WATCH | Kerala: A house got washed away by strong water currents of a river in Kottayam's Mundakayam yesterday following heavy rainfall. pic.twitter.com/YYBFd9HQSp
— ANI (@ANI) October 18, 2021
वायुसेना राहत और बचाव कार्य में जुटी
रक्षा PRO के मुताबिक, इंजीनियरिंग और मेडिकल यूनिट के साथ कन्नूर से सेना बचाव (Rescue) के लिए वायनाड पहुंच गई है। सेना की अब तक कुल 3 टुकड़ियां तैनात की गईं हैं। राहत सामग्री के साथ नेवी चॉपर के जरिए बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा जारी है। वायुसेना एयरफोर्स के 2 हेलिकॉप्टर MI-17 स्टैंडबाई पर हैं।
#WATCH | Kerala: NDRF team conducts rescue operation in Kokkayar, Idukki where landslide occurred yesterday pic.twitter.com/icTNMxsGhV
— ANI (@ANI) October 17, 2021
उत्तराखंड में रेड अलर्ट
उत्तर भारत की बात करें तो मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भी बारिश जारी है। उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने सोमवार (18 अक्टूबर) के लिए रेड और मंगलवार (19 अक्टूबर) के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार धाम यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है।