आफत: केरल में भूस्खलन से 27 की मौत, घर बहा; उत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट

author-image
एडिट
New Update
आफत: केरल में भूस्खलन से 27 की मौत, घर बहा; उत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट

तिरुवनंतपुरम/भोपाल. देश के कई हिस्सों से मॉनसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन भारी बारिश का दौर जारी है। कहीं ये बारिश जानलेवा भी बन गई है। केरल में बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं। कोट्टयम जिले में एक घर देखते-देखते बाढ़ में बह गया। इधर, दिल्ली में भी 17 अक्टूबर रात से बारिश हो रही है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई हिस्सों में पानी गिरा। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

ऐसे बह गया घर

कोट्टयम में बहे घर का रास्ते में खड़े लोगों ने वीडियो बनाया। जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय घर में कोई नहीं था।

वायुसेना राहत और बचाव कार्य में जुटी

रक्षा PRO के मुताबिक, इंजीनियरिंग और मेडिकल यूनिट के साथ कन्नूर से सेना बचाव (Rescue) के लिए वायनाड पहुंच गई है। सेना की अब तक कुल 3 टुकड़ियां तैनात की गईं हैं। राहत सामग्री के साथ नेवी चॉपर के जरिए बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा जारी है। वायुसेना एयरफोर्स के 2 हेलिकॉप्टर MI-17 स्टैंडबाई पर हैं।

उत्तराखंड में रेड अलर्ट

उत्तर भारत की बात करें तो मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भी बारिश जारी है। उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने सोमवार (18 अक्टूबर) के लिए रेड और मंगलवार (19 अक्टूबर) के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार धाम यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है।

landslide Kerala मप्र यूपी में भारी बारिश की संभावना MP up केरल में भूस्खलन से 27 की मौत मॉनसून जाने के बाद बारिश Heavy rain Forecast House Washed Away North India After Monsoon Rain The Sootr Many Deaths