यूपी के बहराइच में एक 6 साल की बच्ची को तेंदुए ने मार दिया। घटना 2 अगस्त की है। बिजली न होने की वजह से पिता बेटी को गोदी में लेकर बैठा था। तभी तेंदुए ने पिता की गोद पर झपटा मारा और बच्ची को लेकर चला गया। 300 मीटर की दूरी पर बच्ची का शव मिला। कुछ वक्त पहले भी 7 साल के बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया था।
वन विभाग की लापरवाही से बच्ची की जान गई
गांव में लाइट कट जाने की वजह बच्ची अपने पिता के साथ थी। तभी तेंदुए ने पिता की गोद पर झपटा मारा और बच्ची को ले गया। रात भर गांव वाले बच्ची की खोज करते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। सुबह बच्ची का आधा शव मिला, जिससे गांव में दहशत है। ग्रामीणों के अनुसार, वन विभाग को लंबे समय शिकायत कर रहे पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
10 गांव दहशत में
ग्रामीणों के अनुसार यहां के 10 गांवों में तेंदुए का खौफ है। ग्रामीणों की माने तो इससे पहले भी बढ़िया गांव से एक 7 साल के बच्चे को तेंदुए ने उठाया था। वन विभाग की लापरवाही की वजह तेदुंआ ग्रामीणों को शिकार बना रहा है।