लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे नए सेना प्रमुख, कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले ऑफिसर

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे नए सेना प्रमुख, कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले ऑफिसर

New Delhi. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे अगले आर्मी चीफ होंगे। वे ये पद संभालने वाले कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी होंगे। मनोज पांडे सेना के वर्तमान उप-प्रमुख हैं और वे जनरल एम.एम. नरवणे की जगह लेंगे। नरवणे इस महीने के आखिर में रिटायर होने वाले हैं।



कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी मनोज पांडे



लेफ्टिनेंट जनरल पांडे आर्मी चीफ बनने वाले कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी होंगे। अब तक इस पद पर इन्फैंट्री, आर्मर्ड और आर्टिलरी अधिकारी ही रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे पूर्वी सेना कमांडर रहे हैं और वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ प्रौद्योगिकी के अधिक एकीकरण के प्रमुख समर्थकों में से एक हैं। उन्हें ऑपरेशनल और रसद दोनों का अनुभव है।



मनोज पांडे ने NDA से की थी शुरुआत



लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने नेशनल डिफेंस अकेडमी ज्वॉइन की। NDA के बाद उन्होंने इंडियन मिलिट्री अकेडमी ज्वॉइन की और अफसर के तौर पर कमीशन भी लिया। 3 मई 1987 को मनोज पांडे ने अर्चना सल्पेकर से शादी की थी।


new delhi NDA Manoj Pandey Lieutenant General Manoj Pandey Army Chief new Army Chief लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे सेना प्रमुख नए आर्मी चीफ कोर ऑफ इंजीनियर्स जनरल एम.एम. नरवणे