JABALPUR: सांसद असुदद्दीन ओवैसी का केंद्र और राज्य सरकार पर बड़ा हमला, बोले-गरीबों पर हो रहे हैं जुल्म

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
JABALPUR: सांसद असुदद्दीन ओवैसी का केंद्र और राज्य सरकार पर बड़ा हमला, बोले-गरीबों पर हो रहे हैं जुल्म

Jabalpur. मप्र में नगरीय निकाय चुनावों को लेकर प्रचार अभियान जारी है। सभी दलों के नेता अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए रोड शो, जनसभा कर रहे हैं। इसी क्रम में एएमआईएमएम चीफ और सांसद असुद्दीन ओवैसी(AMIMM Chief and MP Asuddin Owaisi) भी अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए जबलपुर(Jabalpur) पहुंचे। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मरते दम तक मैं जबलपुर आता रहूंगा। मैं पूछना चाहता हूं नेताओं से इन्होंने गरीबों को मकान तो दिलाया लेकिन लूट लिया, गरीबों का खून चूस कर उस उनको अपने घरों से निकाल दिया आपको एक सियासी हुकूमत बनना है डरना और घबराने की जरूरत नहीं है। मैं कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सत्ता दी तो क्यों विधायक  कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले गए। कांग्रेस के बीस बीस विधायक छोड़कर भाजपा में चले जाते हैं और सिंधिया मोदी की गोद में बैठकर चाय पी रहे हैं तो इसका जिम्मेदार ओवैसी या कांग्रेस पार्टी है? हमारे प्रधानमंत्री चीन की बात नहीं करते इनका नाम लेने से भी डरते हैं। आज अखबार में आया है कि चीन अपनी फ़ौज उतार रही है। मैं किसी मजहब के खिलाफ नहीं  हूं। मैं हिन्दू भाइयों के खिलाफ न कभी था न रहूंगा। भारत का मुसलमान जिसने  देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ लुटा दिया हम देश के प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि नूपुर शर्मा को क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया क्यों नूपुर शर्मा को बचा रहे हैं और जुबेर को जेल में डाल रहे। ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहाद मुस्लिमीन उल (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन औवेसी का सोमवार को जबलपुर आए। यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। औवेसी की पार्टी ने पहली बार जबलपुर में दस्तक दी है। पार्टी नगर निगम के चुनाव राजनैतिक सफर की शुरुआत कर रही है। पार्टी की ओर से 7 वार्डों में नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशी उतारे गए हैं। जिन वार्डों में यह पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है। उनमें रवीन्द्रनाथ टैगोर वार्ड, शास्त्री वार्ड, मोतीलाल नेहरू वार्ड, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद वार्ड, संजय गांधी वार्ड, खेरमाई वार्ड और तिलक वार्ड शामिल हैं। ओवैसी की पार्टी ने निगम चुनाव में पहली बार जो दस्तक दी है, उसे लेकर अनुमानों का दौर भी शुरू हो चुका है। दावा किया जा रहा है कि ओवैसी की पार्टी से सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस के उम्मीदवारों को हो सकता है। वहीं, भाजपा को भी थोड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।



नुपुर शर्मा को क्यों बचा रहे



आपने इमरजेंसी को कंडीशनल किया था लेकिन ये क्या हो रहा है हमारे देश में अगर मध्यप्रदेश में मुसलमान और आदिवासी परेशान हैं तो उसकी जिम्मेदार केवल कांग्रेस है। सत्ता और अहंकार में डूबकर अगर किसी गरीब का घर तोड़ते हैं जिसने गरीबों पर जुल्म किया है ईश्वर उनका इंसाफ करेगा।  भाजपा सरकार ने वसीम शेख की दुकान को तोड़ दिया जिसके हाथ नहीं है वो पत्थर कैसे फेंक सकता है? और इल्जाम लगा दिया वो पत्थर फेंकता था,

जब तक भारत में अल्पसंख्यक समाज सियासी ताकत बनकर सामने नहीं आता आपकी समस्या हल होने वाली नहीं है। दिल्ली के ऑल्ट न्यूज़ के जुबेर को पुलिस ने झूठा केस लगाकर गिरफ्तार किया अगर जुबैर को कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेदारी मोदी सरकार पर आएगी। भाजपा सरकार बताये आखिर क्या जुर्म है जुबैर का मैं ईश्वर से दुआ करता हूं  कि जो भी जेल में बंद है भी किसी मजहब का ईश्वर इनको इन जालिमों से बचाए। 


MP Asaduddin Owaisi ओवैसी का विवादित बयान ओवैसी का केंद्र पर हमला जबलपुर न्यूज एएमआईएमएम ओवैसी का सरकार पर हमला Jabalpur News सांसद असुद्दीन ओवैसी एएमआईएमएम चीफ AMIMM Chief MP Asaduddin Owaisi news