MP: सीहोर के लाल जितेंद्र का हेलीकॉप्टर हादसे में निधन, CM ने किया शोक व्यक्त

author-image
एडिट
New Update
MP: सीहोर के लाल जितेंद्र का हेलीकॉप्टर हादसे में निधन, CM ने किया शोक व्यक्त

सीहोर. तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कुन्नूर (Coonoor) के जंगलों में 8 दिसंबर को दिन में 12:20 बजे सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हो गया था। इस हादसे में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का लाल भी शहीद हो गया। बिपिन रावत के पीएसओ (PSO) जितेंद्र कुमार वर्मा (Jitendra Kumar Verma) सीहोर (Sehore) जिला के निवासी थे। जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। जानकारी के अनुसार हेलीकाप्टर में सवार 14 लोगों में 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। जिनमें से एक थे जितेन्द्र। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defense Staff) बिपिन रावत (Bipin Rawat) और उनकी पत्नी भी इस हादसे में शहीद हो गईं हैं। एएसपी समीर यादव ने पुष्टि करते हुए बताया कि थोड़ी देर पहले ही इस संबंध में सूचना मिली है। तत्काल उनके घर पर बल तैनात किया गया है।

मुख्यमंत्री ने शोक जताया

शहीद जितेंद्र इछावर तहसील के धामंदा (Dhamanda) गांव के सपुत्र थे। प्रशासन द्वारा उनके निधन की पुष्टि कर दी गई है। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। इस मनहूस खबर से प्रदेश में शोक की लहर आ गई है। जितेन्द्र का जन्म किसान परिवार में हुआ था। वह बचपन से ही सेना में जाना चाहते थे। एनसीसी में रहते हुए उनका सेना में जाने का शौक, जज्बा में बदल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर को जितेन्द्र का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव धामंदा पहुंचेगा।

कौन थे जितेंद्र

जितेन्द्र सेना में नायक पद पर कार्यरत थे। वह जरनल बिपिन रावत के पीएसओ थे। प्रशासन ने जैसे ही उनके शहीद होने की पुष्टि की क्षेत्र भर के लोग शोक में डूब गए। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से श्रद्धांजलि दी जाने लगी। आधिकारिक पुष्टि होने के बाद रात में पुलिस बल के साथ एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव पहुंचे। उन्होंने शहीद के परिवार के लोगों से चर्चा की। जितेंद्र की 2014 में शादी हुई थी। उनका 4 साल का बेटा और डेढ़ साल की बेटी है। नायक जितेंद्र साल 2011 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। ये खबर पूरे गांव के लिए बहुत दुखद है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Sehore BIPIN RAWAT Madhya Pradesh धामंदा हेलिकॉप्टर क्रैश जितेंद्र कुमार वर्मा पीएसओ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ Chief of Defense Staff तमिलनाडु में कुन्नूर Coonoor Jitendra Kumar Verma सीहोर बिपिन रावत PSO Helicopter Crash in Tamil Nadu मध्यप्रदेश Dhamanda