चारों खाने चित: टीवी डिबेट में MP के MLA पटवारी को एंकर ने चुप करा दिया, देखें पूरी बहस

author-image
एडिट
New Update
चारों खाने चित: टीवी डिबेट में MP के MLA पटवारी को एंकर ने चुप करा दिया, देखें पूरी बहस

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया। जाहिर है देशभर में टीवी डिबेट में कल यही मुद्दा छाया रहा। एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल पर भी इसी मुद्दे पर चर्चा चल रही थी। इसमें कांग्रेस की तरफ से मध्य प्रदेश के विधायक जीतू पटवारी शामिल हुए थे। एंकर अंजना कश्यप से पटवारी की बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि बाद में अंजना ने पटवारी को हटाने तक को कह दिया। पटवारी का माइक बंद कर दिया। स्क्रीन पर उनका बोलना तो दिखा, पर उनकी आवाज नहीं आई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ऐसे हुई गरमागरम बहस

डिबेट में जीतू पटवारी और अंजना ओम कश्यप के बीच जमकर बहस हुई। 

ऐसे बढ़ी बहस

  • पहले पटवारी ने कहा- अंजना, मुझे अच्छा लगा कि पहले आप कहती थीं कि तीनों काले कानून किसानों के हित में हैं। आज आपने कहा कि तीनों काले कानूनों को किसानों के हित में वापस ले लिया गया। 

  • अंजना- क्या आप वो भी सुन लेते हैं, जो कहा नहीं गया। आप लोगों की कल्पना की कोई सीमा नहीं है।
  • पटवारी बोले- आपने कहा है...
  • अंजना- अपने कबूतरों को आसमान में उड़ाते रहिए। किसी ना किसी दिन कहीं ना कहीं पहुंचेंगे। मिस्टर जीतू पटवारी, दो बातें आपको साफ और स्पष्ट कर दूं...हमने कृषि कानूनों के फायदे-नुकसान दोनों दर्शकों के सामने रखे। हमने किसानों के मन में इनको लेकर जो शक थे, वो भी सामने रखे। आप लोग वो देख भी लेते हैं, जो दिखाया नहीं जाता। वो सुन भी लेते हैं, जो सुनाया भी नहीं जाता। मीडिया पर हमला करने की बजाय अगर आप पार्टी की लाइन यहां बोलेंगे तो दर्शकों को वक्त बर्बाद नहीं होगा। अभी तक आपने दर्शकों का वक्त बर्बाद किया है। मुद्दे पर आइए। बताइए कि कांग्रेस पार्टी का इस पर स्टैंड क्या है...ज्ञान कम दीजिए।
  • पटवारी- अंजना जी, आप भी ज्ञान कम दीजिए। 
  • इसके बाद ऑन एयर ही अंजना और पटवारी की बहस शुरू हो गई।
  • अंजना- आप मुझ पर टिप्पणी करने के लिए आज तक नहीं बुलाए गए हैं...आप कांग्रेस पार्टी की लाइन रखने के लिए बुलाए गए हैं...आप आज तक पर बैठे हैं...आज तक ने निष्पक्ष होकर अपनी बात कही है...जीतू पटवारी पॉलिटिक्स बंद कीजिए। 
  • पटवारी- आप पॉलिटिक्स बंद कीजिए...
  • अंजना- हटाइए, इनको अगला प्रवक्ता दिखाइए...
  • Jitu Patwari MP MLA The Sootr Agriculture Laws Repealed News Chennel Debate Anchor Angers कृषि कानूनों के खत्म होने पर बहस न्यूज चैनल पर बहस मप्र के विधायक को फटकार जीतू पटवारी बैकफुट पर