DELHI: आईटीबीपी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI: आईटीबीपी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

Delhi.आईटीबीपी (ITBP)में नौकरी करने का सपने देखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (Indo Tibetan Border Police) ने इसके लिए बंपर भर्तियां निकाली है। इसमें कैंडिडेट्स (Candidtaes) आइटीबीपी की ऑफिशयल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की आखिरी तारीक 14 जुलाई है। 



भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने कुल 286 पदों पर भर्ती निकाली है। 




  • कॉन्स्टेबल भर्ती में


  • पुरुषों की 135 वैकेंसी

  • महिलाओं की 23 

  • 158 पदों के लिए सीधी भर्ती 




  • ASI भर्ती में 




    • पुरुषों- 19 वैकेंसी 


  • महिलाओं -2  

  • 21 पदों के लिए सीधी भर्ती



  • वहीं, हेड कॉन्स्टेबल(head constable)और ASI से शेष 107 वैकेंसी विभागीय कैंडिडेट्स के लिए हैं।



    Qualification




    • हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं  पास होना चाहिए। इसके साथ कंप्यूटर पर इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होना जरूरी है। 


  • एएसआई पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स का 12 वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से डिक्टेशन और कंप्यूटर पर 50 मिनट में इंग्लिश या फिर 65 मिनट में हिंदी में ट्रांसक्रिप्शन की स्पीड होना जरूरी है। 



  • ये उम्र चाहिए 



    कैंडिडेट्स की उम्र  18 से 25 साल तक होनी चाहिए। 



    ऐसे करें अप्लाई



    कैंडिडेट्स आइटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट  recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इसके लिए कैंडिडेट्स  को 100 रुपए फीस भरने होगी। जबकि अन्य वर्ग के कैंडिडेट्स की कोई फीस नहीं लगेगी।  


    official website कैंडिडेट्स बीएसएफ Candidates आइटीबीपी ऑफिशल वेबसाइट भारत तिब्बत सीमा पुलिस Candidtaes BSF Indo Tibetan Border Police भर्तियां job Delhi