/sootr/media/post_banners/85625d6e0c6dcea87d4c3cc25327a9075ef3eda2cd61fb518c7157747d6a1172.jpeg)
इंदौर. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी (Narayan Dutt Tiwari, former Chief Minister of Uttar Pradesh and Uttarakhand) के बेटे रोहित शेखर (Rohit Shekhar) की हत्या के मामले में दिल्ली के साकेत सत्र न्यायालय (Session Court) ने उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला तिवारी (Apoorva Shukla Tiwari) को जमानत दे दी। वह ढाई साल से ज्यादा समय से जेल में थीं। अपूर्वा इंदौर (Indore) हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पीके शुक्ला (PK Shukla) की बेटी हैं। उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल, 2019 की रात रोहित की हत्या कर दी गई थी। दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला था कि रोहित शेखर और पत्नी अपूर्वा में संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे। 24 अप्रैल 2019 को पुलिस ने अपूर्वा को रोहित की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से वह जेल में थी। मामले में दिल्ली पुलिस ने अपूर्वा के खिलाफ 518 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया था। अपूर्वा की तरफ से जमानत के लिए कई बार प्रयास किए गए, लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली। शुक्रवार को दिल्ली के साकेत सत्र न्यायालय ने उन्हें जमानत पर रिहा करने के आदेश दे दिए। शादी से पहले अपूर्वा दिल्ली में वकालत करती थीं। वहीं उनकी मुलाकात रोहित से हुई और दोनों ने आपसी सहमति से 2018 में दिल्ली में शादी की थी।
ऐसे की थी हत्या : पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो पत्नी अपूर्वा के साथ चल रही अनबन के बारे में रोहित ने अपने इस दोस्त बताया था कि वह पत्नी से तलाक लेना चाहते थे। हो सकता है कि रोहित ने अपने वकील मित्र से इस बाबत सलाह भी ली हो। कहा तो यहां तक जा रहा है कि रोहित ने अपूर्वा से तलाक लेने की बात पर भी अपने इस दोस्त के साथ चर्चा की थी। पुलिस ने अपने आरोपपत्र में बताया है कि अधिक शराब के नशे में होने चलते ही रोहित अपूर्वा से अपना बचाव नहीं कर सका। आरोप है कि अपूर्वा ने रोहित का गला दबाकर और मुंह पर तकिया रखकर उसे मौत के घाट उतार दिया था।
पत्नी से रहती थी रोहित की अनबन : रोहित की मौत 15-16 अप्रैल की रात हुई थी। पहले कहा गया कि हार्ट अटैक से मौत हुई, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि मौत गला दबाने से हुई। एम्स में 5 डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमॉर्टम किया था। पुलिस के अनुसार, नौकर भोला और ड्राइवर से लम्बी पूछताछ की थी, लेकिन शुरू से शक रोहित की पत्नी पर था। नौकर से, रोहित की मां से स्पष्ट हो चुका था कि अपूर्वा और रोहित के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे। अक्सर दोनों में झगड़ा होता था। मामला हाई प्रोफाइल होने से लोकल पुलिस से हटाकर क्राइम ब्रांच को इसे सौंप दिया गया था। रोहित की पिछले साल अपूर्वा से शादी हुई थी। वह पेशे से वकील हैं और सुप्रीम कोर्ट में वकालत करती हैं।