महाभारत सीरियल के भीम प्रवीण कुमार का निधन, देखते ही बीआर चोपड़ा ये बोले थे

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
महाभारत सीरियल के भीम प्रवीण कुमार का निधन, देखते ही बीआर चोपड़ा ये बोले थे

नई दिल्ली. बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती का दिल्ली में 8 फरवरी को निधन हो गया। वे 74 साल के थे। दिल्ली के पंजाबी बाग में उनका अंतिम संस्कार होगा। प्रवीण लंबे समय से बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। प्रवीण ने ना केवल एक्टिंग, बल्कि खेल की दुनिया में भी खूब नाम कमाया था।




— ANI (@ANI) February 8, 2022



देखते ही ये बोले बीआर चोपड़ा: एशियन गेम्स और ओलंपिक्स में अपने प्रदर्शन की वजह से प्रवीण इतने मशहूर हो गए कि डिरेक्टर बीआर चोपड़ा ने भीम के किरदार के लिए उनसे मिलने की इच्छा जता दी। एक्टिंग में पहले कभी किस्मत नहीं आजमाने वाले प्रवीण किरदार के बारे में जानने के बाद बीआर चोपड़ा से मिलने पहुंच गए। चोपड़ा प्रवीण कुमार की कद-काठी देखते ही बोले- भीम मिल गया। यहीं से प्रवीण के एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई। प्रवीण ने करीब 50 फिल्मों में काम किया। कई फिल्मों में वे विलेन के रोल में दिखे।




bhim

प्रवीण कुमार सोबती को शोहरत बीआर चोपड़ा के महाभारत से ही मिली थी।




एशियाई खेलों में देश को रिप्रेजेंट किया: अपनी कद काठी की वजह से प्रवीण कुमार लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे। एक्टर होने के अलावा वे एथलीट भी थे। हैमर और डिस्कस थ्रो में उन्होंने कई मेडल जीते। बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट रह चुके प्रवीण ने एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में देश को रिप्रेजेंट किया था। हॉन्गकॉन्ग में हुए एशियन गेम्स में उन्होंने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने 1960 और 70 के दशक के दौरान एथलेटिक्स में जबर्दस्त पॉपुलैरिटी हासिल की थी।




praveen

मशहूर एथलीट रहे थे प्रवीण कुमार।




राजनीति में भी आए: प्रवीण की आखिरी फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म का नाम 'महाभारत और बर्बर' था। प्रवीण ने यहां भीम का किरदार निभाया था। इसके बाद एक्टिंग छोड़ प्रवीण कुमार राजनीति में आए, उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर दिल्ली के वजीरपुर से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। कुछ समय बाद उन्होंने आप छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली।



सरकार से मांगी थी मदद: कुछ समय पहले ही जीवन यापन करने के लिए प्रवीण ने पेंशन की गुहार लगाई थी। उन्होंने अपनी आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए सरकार से मदद मांगी थी। 


Bollywood बॉलीवुड Sports स्पोर्ट्स br chopra बीआर चोपड़ा महाभारत serial सीरियल mahabharat Praveen Kumar Olympian प्रवीण कुमार ओलंपियन