DELHI. फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई(Filmmaker Leena Manimekalai) की डॉक्यूमेंट्री 'काली'(Documentary 'Kaali') के पोस्टर ने देशभर में बवाल खड़ा कर दिया है। कई राज्यों में मणिमेकलाई के खिलाफ एफआईआर(FIR) दर्ज की गई है। काली का पोस्टर 2 जुलाई को रिलीज हुआ था। इस पोस्टर में अभिनेत्री को काली के रूप में दिखाया गया है। एक हाथ में त्रिशूल तो दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का झंडा है। पोस्टर में उन्हें सिगरेट पीते भी दिखाया गया है। पोस्टर सामने आने के बाद कई लोग भड़क गए और उन्हें भद्दे कमेंट करने लगे। वहीं अब इस मामले में अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने धमकी दी है। उनका कहना है कि वे मणिमेकलाई का सिर काट देंगे।
गृहमंत्री से की फिल्म बैन करने की अपील
महंत ने गृहमंत्री अमित शाह(Home Minister Amit Shah)से अपील की है कि मणिमेकलाई के खिलाफ शख्त से शख्त एक्शन लें। इस साथ उनकी इस डॉक्यूमेंट्री को बैन किया जाए। हमारे बोलने के बाद यदि इस पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम ऐसी प्रस्तिथि खड़ी कर देंगे कि उसे कोई भी संभाल नहीं पाएगा।
महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक ने भी की अपील
महाराष्ट्र से बीजेपी विधायक राम कदम(BJP MLA Ram Kadam) ने भी केंद्र सरकार को लेटर लिखा है। लेटर में लिखा है कि वे जल्द से जल्द कर मणिमेकलाई पर सख्त एक्शन ले। इनकी फिल्म या डॉक्यूमेंट्री को हमेशा के लिए बैन किया जाए। इसके अलावा उन्हें ये भी सजा दी जाए कि वे अगले 5 सालों तक फिल्म इंडस्ट्री में कार्य नहीं कर सकें। पोस्टर में मणिमेकलाई ने हिंदू सेंटिमेंट्स को ढ़ेस पहुंचाने की कोशिश की है। उन्होंने सिर्फ पब्लिसीटी के लिए हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है।
मुझे इस पोस्टर को लेकर कोई परेशानी नहीं- TMC
वहीं तृणमूल कांग्रेस के सांसद महुआ मोइत्रा(Trinamool Congress MP Mahua Moitra) ने कहा कि काली के कई रूप हैं। लोगों की अलग-अलग विचार होते है। मुझे इस पोस्टर से कोई परेशानी नहीं है। भारत में कई ऐसे क्षेत्र है, जहां भगवान को शराब चढ़ाई जाती है। महुआ के ऐसे बोलने पर TMC ने ट्वीट किया है। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि महुआ के इस बयान का पार्टी साथ नहीं करती है। ये सिर्फ और सर्फ उनके पर्सनल राय है। इसके बाद महुआ ने TMC के ट्विटर अकाउंट को अनफॉलो कर दिया है।
MP के सीएम ने महुआ मोइत्रा के बयान पर ये कहा
वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महुआ मोइत्रा के बयान से हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। हिंदू देवी देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा पर भोपाल क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज की गई है। महुआ ने देवी काली को लेकर विवादित और आपत्तिजनक बयान दिया था। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा 295 A के अंतर्गत उनपर एफआईआर दर्ज की गई है।
कई राज्यों में एफआईआर दर्ज
जानकारी के अनुसार मणिमेकलाई के खिलाफ उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश और दिल्ली में काली के पोस्टर को लेकर मामला दर्ज किया जा चुका है। फिल्म काली का पोस्टर रिलीज किया गया है। पुलिस ने धारा 153A और 295A के तहत केस दर्ज किया है।
कहां से हुआ बवाल
लीना मणिमेकलाई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री 'काली' का पोस्टर 2 जुलाई को रिलीज किया था। पोस्टर रिलीज होते ही देशभर में विवाद खड़ा हो गया है। लोग मणिमेकलई द्ववारा रिलीज किए गए ऐसे पोस्टर से काफी नाराज हुए और उन्हें जमकर फटकार लगाने लगे। इस पोस्टर में अभिनेत्री को काली के रूप में दिखाया गया है। एक हाथ में त्रिशूल तो दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का झंडा है। इसके साथ उन्हें सिगरेट पीते भी दिखाया गया है। धार्मिक भावनाओं (religious sentiments)को आहत पहुंचाने के आरोप में उनपर कई केस भी दर्ज किए गए हैं।
बवाल पर मणिमेकलई का रिएक्शन
मणिमेकलई ने ट्वीट कर लिखा कि ये फिल्म एक ऐसी घटनाओं की कहानी है जो उस शाम की है जब काली प्रकट (kaali reveal) होती है और टोरंटो की सड़कों पर टहलती है। अगर आप फिल्म देखते हैं, तो आप मुझे अरेस्ट करने के वाले हैशटैग के ट्वीट नहीं बल्कि मुझे प्यार करने वाले हैशटैग(hastag) के ट्वीट शेयर करेंगे। मणिमेकलई की ये सफाई देने के बाद भी लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है और उन्हें भद्दे कमेंट कर रहे है।