मुंबई. महाराष्ट्र के अहमदनगर में 6 नवंबर को बड़ा हादसा हो गया। यहां जिला अस्पताल के ICU में आग लगने (Fire Incidents) से 10 लोगों की मौत हो गई। कलेक्टर राजेंद्र भोंसले ने मौतों की पुष्टि की है। अस्पताल में एडमिट मरीजों को अन्य जगह शिफ्ट किया गया। इस दौरान अस्पताल में रखे आग बुझाने के उपकरण (Cease Fire Equipment) आग बुझाने में नाकाम रहे, जिससे आग बढ़ गई।
ICU वार्डों के बीच में
आग सुबह 11.30 बजे के आसपास लगी। जिस हादसा हुआ, उस समय इंटेसिव केयर यूनिट (ICU) में 20 लोग मौजूद थे। ICU में कई मरीज ऐसे भी थे, जो वेंटिलेटर पर थे। हॉस्पिटल के वार्ड बॉय, नर्स और डॉक्टर्स ने सभी मरीजों को सेफ वार्ड में शिफ्ट किया। जिस वार्ड में आग लगी, वह अस्पताल के बिलकुल बीच में है।
आग पर काबू पाने में परेशानी
अस्पताल के आग पर काबू पाने वाले यंत्रों के नाकाम रहने के चलते आग बढ़ गई। इसके बाद अहमदनगर नगर निगम और MIDC फायर डिपार्टमेंट की दमकलें घटनास्थल पर पहुंचीं। इसके अलावा पुलिसकर्मी और अस्पताल प्रबंधन के लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।