MAHARASHTRA: राज्यपाल बनाने और राज्यसभा सीट देने का वादा करते थे, खुद को सीबीआई अफसर बताते थे, असली CBI के हत्थे चढ़ा गिरोह

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
MAHARASHTRA: राज्यपाल बनाने और राज्यसभा सीट देने का वादा करते थे, खुद को सीबीआई अफसर बताते थे, असली CBI के हत्थे चढ़ा गिरोह

MUMBAI. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने राज्यसभा सीटों और राज्यपाल पद का झूठा वादा करके लोगों से 100 करोड़ रुपए की ठगी करने की कोशिश करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सीबीआई ने अपनी FIR में महाराष्ट्र के लातूर के कमलाकर प्रेमकुमार बंदगर, बेलगाम (कर्नाटक) के रवींद्र विट्ठल नाइक और दिल्ली-एनसीआर के महेंद्र पाल अरोड़ा, अभिषेक बूरा और मोहम्मद एजाज खान को आरोपी बनाया है। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई अधिकारियों पर हमला करने के बाद तलाशी अभियान के दौरान एक आरोपी भाग गया।





CBI अफसर बनकर कर रहे थे ठगी





अधिकारियों का कहना है कि आरोपी बंदगर खुद को CBI के एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में खुद को पेश कर रहा था। वह लोगों के सामने उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ अपने संबंधों का दिखावा कर रहा था। वह बूरा, अरोड़ा, खान और नाइक को लोगों को झांसा देकर काम लाने के लिए कहता था, ताकि उसके बदले में वह करोड़ों की डील कर सके। आरोपी खुद को बड़े नेताओं के करीबी बताकर लोगों को बरगलाते थे। 





राज्यपाल से लेकर राज्यसभा में सीटों तक का झांसा





अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों ने राज्यसभा में सीटों की व्यवस्था, राज्यपाल के रूप में नियुक्ति, केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों के तहत विभिन्न सरकारी संगठनों में अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति के लिए झूठा आश्वासन देकर निजी व्यक्तियों को धोखा देने के लिए साजिश रची।



 



CBI सीबीआई maharashtra महाराष्ट्र महाराष्ट्र न्यूज धोखाधड़ी गिरफ़्तार Arrest Gang Cheating Governor-Rajya Sabha seat Racket Mahareashtra News गैंग गवर्नर-राज्यसभा सीट रैकेट