एंटीलिया केस में खुलासा: आरोपी सचिन वझे हर महीने कॉल गर्ल को 50 हजार देता था- NIA

author-image
एडिट
New Update
एंटीलिया केस में खुलासा: आरोपी सचिन वझे हर महीने कॉल गर्ल को 50 हजार देता था- NIA

मुंबई. एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की चार्जशीट में कहा गया है कि आरोपी सचिन वझे एक कॉल गर्ल को हर महीने 50 हजार रुपए सैलरी देता था। महिला ने एजेंसी को बताया कि 2020 में उसने कॉलगर्ल का काम छोड़ दिया था। इसके बाद से उसे हर महीने वझे से सैलरी मिलती थी। इसी साल फरवरी में सचिन वझे ने महिला को कुल 76 लाख रुपए के नोट गिनने के लिए भी दिए थे। महिला का दावा है कि वह वझे को 2011 से जानती है।

सचिन के कहने पर ब्लैंक चैक साइन करके देती थी

NIA से पूछताछ में महिला ने बताया कि वझे ने ही उसे एक कंपनी में डायरेक्टर बनवाया था, लेकिन इस कंपनी के अकाउंट में 1.25 करोड़ रुपए कहां से आए, इस बारे में उसे जानकारी नहीं है। मुझे कंपनी के लेन-देन के बारे में कुछ भी पता नहीं होता था। मैं बस वझे के कहने पर ब्लैंक चेक पर साइन कर देती थी।

5 दिन पहले NIA ने दायर की थी चार्जशीट

एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन की हत्या मामले में NIA ने 5 दिन पहले चार्जशीट फाइल की थी। 10 हजार पेज की चार्जशीट में सचिन वझे समेत 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट में कहा गया है कि मनसुख की हत्या करवाने के लिए 45 लाख रुपए दिए गए थे। मनसुख मामले में चार्जशीट पेश करने के लिए स्पेशल कोर्ट ने 9 जून को NIA को 2 महीने का वक्त दिया था। जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि अब तक 150 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं। एक टीम ने जांच के लिए दिल्ली जाकर भी कुछ लोगों से पूछताछ की है।

16 से 20 फरवरी के बीच वझे ने रची साजिश

मुकेश अंबानी के घर के पास पार्क की गई महिंद्रा स्कॉर्पियो कार में भले ही विस्फोटक 25 फरवरी 2021 को मिले हो, लेकिन वझे ने इसकी साजिश संभवत: 16 से 20 फरवरी के बीच ही रची थी, क्योंकि इन पांच दिनों तक वझे अपनी पहचान छिपाकर फाइव स्टार ओबेरॉय होटल में रूका था। NIA को जांच के दौरान पता चला कि इस फाइव स्टार होटल का एक कमरा वझे ने 100 रातों के लिए बुक किया था। 

महाराष्ट्र National Investigation Agency The Sootr Chargesheet 50 thousand claims कनेक्शन कॉलगर्ल call girl Antelia case sachin Waze एंटीलिया केस में खुलासा सचिन वझे