महाराष्ट्र सरकार ने जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर का लाइसेंस किया कैंसिल, FDA ने प्रोडक्ट की मेकिंग और सेलिंग पर भी लगाई रोक 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
महाराष्ट्र सरकार ने जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर का लाइसेंस किया कैंसिल, FDA ने प्रोडक्ट की मेकिंग और सेलिंग पर भी लगाई रोक 

DELHI. अमेरिकी फॉर्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी को बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र के फुड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने इस कंपनी के बेबी पाउडर के लाइसेंस कैंसिल कर दिए है। अब कंपनी को मार्केट से प्रोडक्ट वापस लेने होंगे। दरअसल महाराष्ट्र सरकार के FDA ने प्रदेश में जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर के लाइसेंस को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया है। यहां तक की सरकार ने प्रदेश में जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी  के प्रोडक्ट की मेकिंग और सेलिंग पर भी रोक लगा दी।



मार्केट से वापस लेने होंगे प्रोडक्ट



एफडीए की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि पाउडर की pH वैल्यू बच्चों की हेल्थ के लिए मेंडेटरी लिमिट से अधिक है। अब कंपनी को मार्केट से इसके प्रोडक्ट वापस लेने होंगे। FDA ने बेबी पाउडर के सैंपल लेकर जांच करने के लिए भेजे थे। ये सैंपल पुणे, मुलुंड, मुंबई और नासिक से लिए गए थे। लेकिन इस जांच में पता चला है कि ये पाउडर बच्चों की स्किन के लिए बहुत खतरनाक है।



POWDER



नवजात बच्चों के लिए हानिकारक पाउडर



बताया जा रहा है कि जॉनसन बेबी पाउडर के इस्तेमाल से नवजात बच्चों की त्वचा को काफी नुसान पहुंच सकता है। इसके साथ उन्होंने कंपनी को 'कारण बताओ नोटिस' भी जारी किया है। इसमें उन्होंने कंपनी से पूछा है कि उनका लाइसेंस रद्द क्यों नहीं किया जाना चाहिए या फिर उसपर किसी तरह की कार्रवाई क्यों नहीं होनी चाहिए। कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने इसका जवाब जरूर दिया।  लेकिन सरकार को कंपनी की तरफ से सेटिस्फाइंग जवाब नहीं मिला। 



J&J 2023 से दुनियाभर में रोकेगा पाउडर की सेल



दुनियाभर में प्रसिद्ध कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने 11 अगस्त को बड़ी घोषणा की थी। कंपनी 2023 में दुनिया में अपने टैल्कम जॉनसन बेबी पाउडर को बेचना बंद कर देगी। इससे पहले J&J ने अमेरिका और कनाडा में बेबी पाउडर की सेल बंद कर दी थी। कंपनी पर आरोप लगाया गया था कि इस बेबी पाउडर से कैंसर होता है। इसके बाद कंपनी पर दुनियाभर में हजारों केस दर्ज हुए। इससे प्रोडक्ट की बिक्री में भारी गिरावट आई थी। हालांकि कंपनी ने पाउडर पर खुद भी रिसर्च की और दावा किया कि उनका बनाया टैल्कम बेबी पाउडर सुरक्षित है। कंपनी का कहना है कि इससे कैंसर नहीं होता है।  


Johnson & Johnson Company Powder Maharashtra Government cancels the license of Johnson & Johnson Baby Powder FDA also banned the making and selling of the product जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी पाउडर महाराष्ट्र सरकार ने जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर का लाइसेंस किया कैंसिल FDA ने प्रोडक्ट की मेकिंग और सेलिंग पर भी लगाई रोक