दर्दनाक हादसा: महाराष्ट्र के बुलढाणा में सरिये से भरा ट्रक पलटा, MP के 13 मजदूरों की मौत

author-image
एडिट
New Update
दर्दनाक हादसा: महाराष्ट्र के बुलढाणा में सरिये से भरा ट्रक पलटा, MP के 13 मजदूरों की मौत

खरगोन/धार. महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ है। यहां सरिये से भरा एक ट्रक पलटने के कारण मध्यप्रदेश के 13 लोगों की मौत हो गई। खरगोन एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक में बैठकर लोग जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बस को पास देने के चक्कर में ट्रक पलट गया। इस हादसे में खरगोन जिले की महेश्वर तहसील के 8 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा धार जिले के 5 लोगों ने भी हादसे में दम तोड़ दिया।

बेकाबू होकर ट्रक पलटा

यह हादसा बाला साहेब समृद्धि हाईवे पर हुआ है। पुलिस के मुताबिक, हाईवे के ताडेगांव-दसरबीड सेक्शन से गुजरते वक्त एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक पलटने के बाद सरिये के नीचे दबने से 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 5 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।  

सरियों के नीचे दबे मजदूर

दुर्घटना में घायल मजदूर ने बताया कि सड़क पर ट्रक कीचड़ में फंस गया था। स्पीड ज्यादा होने के कारण ट्रक पलट गया। ट्रक में सरिये के टुकड़े थे। गाड़ी पलटते ही सभी 16 लोग इनके नीचे दब गए। इसमें से जो उपरी हिस्से में थे। वो लोग जान बचाने में कामयाब हो गए और जो निचले हिस्से में थे, वे दब गए। 

सीएम ने जताया शोक

मुख्यमंत्री शिवराज (CM shivraj) ने ट्वीट कर लिखा कि महाराष्ट्र में हुए सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के खरगोन के हमारे कई श्रमिक भाइयों के असामयिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि! 

maharashtra महाराष्ट्र Khargone खरगोन Dhar धार The sootr news बुलढाणा मजदूरों की मौत Buldhana death of laborers