गुरुग्राम में रात में चलती स्लीपर बस में लगी भीषण आग, दो लोगों की मौके पर मौत, 12 लोगों की हालत गंभीर

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
गुरुग्राम में रात में चलती स्लीपर बस में लगी भीषण आग, दो लोगों की मौके पर मौत, 12 लोगों की हालत गंभीर

Gurugram. द‍िल्‍ली से सटे हर‍ियाणा के गुरुग्राम में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बुधवार (8 नवंबर) रात एक चलती स्लीपर बस में आग लगने से दो यात्रियों की मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर झाड़सा फ्लाईओवर के पास रात 8.30 बजे हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, बस जलकर खाक हो गई और आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। घायलों में से पांच को मेदांता अस्पताल में और सात को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

झाड़सा फ्लाईओवर पहुंची बस और...

दमकल विभाग के उप निदेशक गुलशन कालरा के अनुसार, हमें सूचना मिली कि एक स्लीपर बस में आग लग गई है। इसके बाद तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। कालरा ने बताया क‍ि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दो यात्रियों की जलने से मौके पर ही मौत हो चुकी थी। कुछ अन्य यात्री झुलस गए।

सभी घायल 30 से 50 प्रतिशत तक झुलसे

सिविल अस्पताल के चिकित्सक डॉ मानव ने पुष्टि की कि अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा क‍ि सभी घायल 30 से 50 प्रतिशत तक झुलस गए हैं लेकिन उनकी हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलने के बाद उपायुक्त निशांत कुमार यादव और गुरुग्राम पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा भी मौके पर पहुंच गए।

30-50 फीसदी तक जले यात्री

गुरुग्राम के सिविल अस्पताल के डॉ. मानव ने बताया कि हमारी टीम सात घायल लोगों का इलाज कर रही है। सभी घायल 30 से 50 फीसदी तक जल गए हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है। घटना को लेकर ACP क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि बस अरूणाचल प्रदेश की है, जिसका नंबर AR 01 K 7707 है। घटनास्थल से दो लोगों की डेड बॉडी रिकवर की गई है। बस में सवार सभी लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है।


Big accident in Gurugram fire in moving bus in Gurugram small gas cylinder burst in bus fire in sleeper bus गुरुग्राम में बड़ा हादसा गुरुग्राम में चलती बस में आग बस में फटे छोटे गैस सिलिंडर स्लीपर बस में आग