हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बुधवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। यहां पर किन्नौर-हरिद्वार हाईवे पर एक पहाड़ अचानक दरक गया। इससे पहाड़ की चट्टान खिसलकर हाईवे के वाहनों पर गिर गई। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 40 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और NDRF की टीमें रेस्क्यू में लगी हैं। जानकारी के मुताबिक, एक यात्री बस समेत कई वाहन चट्टान के नीचे दबे हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
एनडीआरएफ (NDRF), सेना, पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए है। घायलों को रेस्क्यू करके अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि पहाड़ी से लगातार चट्टानें गिर रही हैं। इस वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर (jayram thakur) ने हरसंभव मदद करने का ऐलान किया है।