Army Recruitment:भर्ती नियमों में बदलाव, 4 साल देश सेवा का मौका, शर्तें-सैलरी

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
Army Recruitment:भर्ती नियमों में बदलाव, 4 साल देश सेवा का मौका, शर्तें-सैलरी

New Delhi. रक्षा मंत्रालय ने सेना भर्ती प्रक्रिया (Army Recritment Process) में बड़ा बदलाव किया है। सेना भर्ती के लिए सरकार ने  'अग्निपथ भर्ती योजना' लॉन्च की है। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया, इसके तहत सेना में 4 साल के लिए अग्निवीरों यानी युवाओं की भर्ती की जाएगी। सरकार की ओर से यह कदम सेना की औसत उम्र कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है। उन्होंने बताया कि इस समय सेना की औसत उम्र 32 साल है, जिसे अगले कुछ सालों में 26 साल करने का प्रयास किया जाएगा। यह योजना रक्षा बलों के खर्च और उम्र के प्रोफाइल को कम करने की दिशा में सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा मानी जा रही है। जानें क्या है यह योजना और युवाओं को किस तरह से मिलेगा मौका...




  • 'अग्निपथ भर्ती योजना' के तहत युवा 4 साल की अवधि के लिए सेना में शामिल होंगे और देश की सेवा करेंगे। 


  • 4 साल के अंत में करीब 75% सैनिकों को ड्यूटी से मुक्त कर दिया जाएगा और उन्हें आगे के रोजगार के अवसरों के लिए आर्म्ड फोर्सेस से मदद मिलेगी। 

  • केवल 25% जवानों को चार साल बाद भी मौका मिलेगा। हालांकि, यह तभी संभव होगा, जब उस समय सेना की भर्तियां निकली हों।

  • कई निगम ऐसे प्रशिक्षित और अनुशासित युवाओं के लिए नौकरी रिजर्व भी कर सकेंगे, जिन्होंने देश की सेवा की है। 

  • योजना के तहत सशस्त्र बलों का युवा प्रोफाइल तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। युवाओं को नई तकनीकों से प्रशिक्षित किया जाएगा। 

  • चार साल की नौकरी छोड़ने के बाद युवाओं को सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। जो 11.71 लाख रुपए होगा। 

  • योजना के तहत इस साल 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। 



  • ये होगा सैलरी स्ट्रक्चर









    साल


    मंथली सैलरी


    कैश इन हैंड





    पहले साल


    30 हजार


    21 हजार





    दूसरे साल


    33 हजार


    23,100





    तीसरे साल


    36 हजार


    25,580





    चौथे साल


    40 हजार


    28 हजार






    चार साल बाद मिलेगा सेवा निधि पैकेज



    वेतन से कटने वाला पैसा अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा होगा। जितना पैसा अग्निवीर के वेतन से कटेगा, उतनी ही राशि सरकार भी अग्निवीर कॉर्प्स फंड में डालेगी, जो चार साल की सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीर को ब्याज सहित वापस मिलेगा। यह राशि करीब 11.71 लाख रुपये होगी, जो सेवा निधि पैकेज के रूप में मिलेगी। पूरी राशि कर मुक्त होगी। 


    मोदी सरकार राजनाथ सिंह आर्मी न्यूज आर्मी जवान रक्षा मंत्री agneepath scheme Modi Govt आर्मी भर्ती Army Jawan युवा Rajnath Singh Defence Minister Army Recruitment Youth अग्निपथ योजना