Kolkata.. राजनेता भी हंसी-ठिठोली करते हैं, इसका उदाहरण पश्चिम बंगाल में देखने को मिला। वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (WB CM Mamata Banerjee) मध्य प्रदेश को मोटापे से जोड़ा दिया। उन्होंने एक कार्यक्रम में एक कार्यकर्ता सुरेश अग्रवाल से सवाल पूछा कि आपका मोध्य प्रदेश (मध्य प्रदेश यानी पेट) इतना बढ़ क्यों रहा है? इस बात को लेकर कार्यकर्ता और सीएम में लंबा संवाद भी चला। पश्चिम बंगाल की सीएम बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
As a Madhya Pradesh Bhakt, I protest strenuously.
As a person with a sense of humor, Mamata has scored a point with me. Kudos! https://t.co/E8PVm0AWIc
— ϽΓΣⱤẛ∁ (@CholericCleric) May 30, 2022
सुरेश बोले- पकौड़ी बहुत पसंद
ममता से बॉडी शेमिंग वाला कमेंट मिलने पर भी कार्यकर्ता नाराज नहीं हुए। जब ममता ने उनसे पूछा कि इसका क्या राज है तो सुरेश ने इसका मजेदार जवाब दिया। बोले- मैं रोजाना 90 मिनट तक व्यायाम करता हूं, लेकिन साथ ही रोज सुबह पकौड़ी खा लेता हूं। मुझे पकौड़ी बहुत ज्यादा पसंद है। इस पर ममता ने कहा- रोज पकौड़ी खाओगे तो वजन कभी भी कम नहीं होगा।
125 किलो वजन, लेकिन कोई बीमारी नहीं
सुरेश ने ममता बनर्जी से कहा कि उनका वजन 125 किलो होने का बावजूद उन्हें न तो ब्लड प्रेशर की कोई दिक्कत है और न ही डायबिटीज की। ममता ने कहा- उन्हें लिवर की समस्या हो सकती है। उन्होंने पूछा कि वह कौन सी एक्सरसाइज करते हैं? अग्रवाल ने जवाब दिया कि वह रोज प्राणायाम और 1,000 कपालभाति करते हैं।
एक हजार कपालभाति की तो 10 हजार दूंगी
ममता कहती हैं कि उन्हें इस बात पर भरोसा नहीं है। आगे कहा कि अगर वह 1,000 कपालभाति करके अपनी फिटनेस का प्रदर्शन करेंगे तो उन्हें 10 हजार रुपए देंगी। इस पर अग्रवाल कहते हैं कि कपालभाति केवल सुबह जल्दी या शाम 5 बजे के बाद करनी चाहिए, इसलिए वो अभी नहीं कर पाएंगे।