मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, पुलिस कमांडो टीम पर फायरिंग में कई जवान घायल, भारी मात्रा में हथियार मिले

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, पुलिस कमांडो टीम पर फायरिंग में कई जवान घायल, भारी मात्रा में हथियार मिले

Imphal/ New Delhi. मणिपुर में फिर हिंसा भड़क गई है। मंगलवार (31 अक्टूबर) को पुलिस कमांडो की टीम पर फायरिंग का मामला सामने आया है। इसमें कई जवानों के घायल होने की खबर है। टीम पर हमला उस वक्त हुआ जब वो एसडीओपी चिंगथाम आनंद कुमार की हत्या वाले एरिया में तैनाती के लिए जा रहे थे। दरअसल, टेंग्नौपाल जिले के मोरेह इलाके में मंगलवार (31 अक्टूबर) सुबह मोरेह के एसडीओपी चिंगथाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन पर कुकी-जो समुदाय के प्रभाव वाले इलाके के दौरे के दौरान हमला हुआ था।

घायल जवानों को असम राइफल की टीम ने पहुंचाया अस्पताल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमांडो टीम पर टेंग्नौपाल जिले से 10 किमी पहले हमला हुआ। वो मोरेह इलाके में बॉर्डर के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए जा रहे थे। हालांकि उन पर हमला किसने किया, इसकी अभी जानकारी नहीं है। सभी घायल जवानों को असम राइफल की टीम ने अस्पताल पहुंचा दिया है।

पुलिस का आरोप : कुकी मिलिटेंट ने फायरिंग की

मोरेह के बॉर्डर एरिया में हुई फायरिंग को लेकर पुलिस ने बताया कि एसडीओपी बॉर्डर टाउन में एक स्कूल में हेलिपैड के लिए जमीन की सफाई का काम देखने गए थे। उनके साथ स्टेट फोर्स और बीएसएफ के जवान भी थे। इसी दौरान कुकी मिलिटेंट ने उन पर स्नाइपर से हमला किया। एसडीओपी को गोली लगने के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

सुरक्षा बलों की छापेमारी, भारी मात्रा में हथियार जब्त किए

मणिपुर में हिंसा के बाद से सुरक्षा बल लगातार छापेमारी कर रहे हैं। इस दौरान कई गिरफ्तारियां की गई हैं और हथियारों की जब्ती भी की जा रही है। सुरक्षा बलों ने सोमवार 30 अक्टूबर को इंफाल-ईस्ट और चुराचांदपुर में छापेमारी कर हथियार और विस्फोटक जब्त किए। सुरक्षा बलों को इलाके से 14 हथियार, 41 हैंड ग्रेनेड, 5 खाली कारतूस और 2 हैवी मोर्टार मिले हैं। इनमें दो 9 एमएम पिस्टल भी शामिल हैं। साथ ही, असम राइफल्स और सीआरपीएफ ने मिलिटेंट्स के 6 बंकरों को भी नष्ट कर दिया। सुरक्षा बलों ने इंफाल-वेस्ट से मनी एक्सटॉर्शन केस में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो प्रतिबंधित कांग्लेईपेक कम्युनिस्ट पार्टी का नेता है।

मणिपुर में फिर हिंसा violence again in Manipur firing on police commando team murder of SDOP in Manipur raid by security forces पुलिस कमांडो टीम पर फायरिंग मणिपुर में एसडीओपी की हत्या सुरक्षा बलों की छापेमारी