/sootr/media/post_banners/20ac1d9a2621884d98227211b12aea3e71fa581b9e74c5d9e30fe4b12e0e8b13.jpeg)
Delhi. अगर आप फेसबुक (Facebook) यूज करते हैं, तो आपको भी अपने फॉलोअर्स बढ़ाने का मन करता होगा। आजकल तो लोग Facebook Followers पैसे कमाने के लिए बढ़ाते हैं, लेकिन जरा सोचिए अगर सालों से बढ़ाए हुए फॉलोअर्स अचानक कम हो जाएं तो आप क्या करेंगे। शायद आपके मन में जवाब आया होगा कि आप इसकी शिकायत फेसबुक से करेंगे। अब जरा बताइए कि अगर फेसबुक के फाउंडर के साथ ही ऐसी घटना हो जाए, फिर आप क्या करेंगे? अब शायद आपके पास कोई जवाब नहीं होगा लेकिन हंसी जरूर आ रही होगी। मेटा CEO मार्क जकरबर्ग के फेसबुक फॉलोअर्स अचानक से घट गए हैं। इसके साथ ही कई यूजर्स ने अपने फॉलोअर्स घटने की शिकायत की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बग की वजह से ऐसा हुआ है। पहले उनके 11.9 करोड़ (119 मिलियन) फॉलोअर्स थे, लेकिन बुधवार दोपहर 12 बजे तक 9 हजार 995 ही रह गए। हालांकि, ऐसी घटना सिर्फ फेसबुक फाउंडर के साथ ही नहीं बल्कि बाकी कई अन्य यूजर्स के साथ भी हुआ है। ट्विटर समेत सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर फेसबुक यूजर्स ने ऐसी शिकायत की है।
10 लाख यूजर्स का डाटा चोरी
इससे पहले 11 अक्टूबर को मेटा ने अपने फेसबुक यूजर्स को डेटा चोरी की वॉर्निंग दी थी। मेटा ने बताया कि एंड्रॉयड और iOS की कई ऐप्स ने उनके लॉगिन क्रेडेंशियल्स चोरी कर उनका मिसयूज किया। करीब 10 लाख फेसबुक यूजर्स के लॉगिन क्रेडेंशियल्स चोरी होने का मामला सामने आया। ज्यादातर फोटो एडिटर, गेम, VPN सर्विस, बिजनेस और यूटिलिटी ऐप्स में ही इस तरह की गड़बड़ी सामने आईं। मेटा ने अपने यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर पर मौजूद इस तरह के 400 ऐप्स का पता लगाया। इन ऐप्स को यूज करने वाले यूजर के फेसबुक क्रेडेंशियल्स चोरी कर उनका इस्तेमाल गलत कामों में हो रहा था
अमेरिकी मीडिया को भी हुआ घाटा
अमेरिका के कई सबसे बड़े मीडिया आउटलेट्स ने सोमवार और मंगलवार को अपने फेसबुक फॉलोअर्स की संख्या में अचानक गिरावट देखी।ए नालिटिक्स प्लेटफॉर्म क्राउडटंगल के आंकड़ों के मुताबिक, न्यूयॉर्क टाइम्स, वाशिंगटन पोस्ट, हफिंगटन पोस्ट, द हिल, यूएसए टुडे, न्यूयॉर्क पोस्ट और न्यूजवीक के फॉलोअर्स की संख्या 3 और 4 अक्टूबर को कम हो गई।
रूस ने मेटा को आतंकी संगठनों की लिस्ट में शामिल किया
रूस ने इंस्टाग्राम और फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा को आतंकी संगठनों की लिस्ट में शामिल किया है। रूसी अधिकारियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म्स रूस के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। पुतिन ने मार्च में ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बैन लगा दिया था।
बॉट अकाउंट की छटनी का है असर?
अटकलें लगाई गईं है कि सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने बॉट अकाउंट को हटा दिया होगा लेकिन अब सवाल ये उठता है कि क्या ये बॉट अकाउंट इतनी बड़ी संख्या में है कि लाखों के फालोवर्स घटकर हजारों में रह गए।कई यूजर्स ने इस पर अपना आक्रोश दिखाकर पोस्ट शेयर किया है।