नए साल की दुखद शुरुआत: वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

author-image
एडिट
New Update
नए साल की दुखद शुरुआत: वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

नए साल की शुरुआत एक दर्दनाक हादसे से हुई है। माता वैष्णो देवी मंदिर भवन (Mata Vaishno Devi Bhawan) में मची भगदड़ में करीब 12 लोगों की जान चली गई। 14 लोग घायल हो गए। घटना देर रात करीब 2:45 बजे की है। सभी घायलों को कटरा के नारायना अस्पताल में भर्ती किया गया है।



श्रद्धालुओं में धक्कामुक्की के बाद मची भगदड़: 

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि शुरुआती खबरों के अनुसार, श्रद्धालुओं के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था। उनमें धक्का-मुक्की हो गई इससे भगदड़ मच गई। नए साल के मौके पर शाम से ही मंदिर में भारी संख्या में लोग जुटने लगे थे. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत भवन क्षेत्र में ऐसी भगदड़ कैसे मची, अब इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 




— ANI (@ANI) January 1, 2022



मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा: 

घटना के बाद यात्रा जारी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। हादसे में मोदी सरकार ने मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने मृतकों के परिजन को 10 लाख रुपए और घायलों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।




— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2022




 


Jammu-Kashmir Mata vaishno devi mandir vaishno devi hadsa stampede in mandir