चेन्नई में तबाही मचाने के बाद कमजोर हुआ मिचौंग तूफान, 3 दिनों से बिजली गुल और इंटरनेट ठप, हेलिकॉप्टर से खाना पहुंचा रही एयर फोर्स

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
चेन्नई में तबाही मचाने के बाद कमजोर हुआ मिचौंग तूफान, 3 दिनों से बिजली गुल और इंटरनेट ठप, हेलिकॉप्टर से खाना पहुंचा रही एयर फोर्स

CHENNAI. मिचौंग तूफान ने चेन्नई में भयंकर तबाही मचाई। पिछले 2 दिनों में 50 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई। मिचौंग 2 दिसंबर को बंगाल की खाड़ी से उठा था और 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के तट से टकराया था। राज्य के कई इलाके बाढ़ के पानी में डूबे हैं।

reeeeet2_1701754894.jpg

बिजली गुल, इंटरनेट ठप

चेन्नई के कई इलाकों में 3 दिन से बिजली गुल है और इंटरनेट ठप है। वायुसेना हेलिकॉप्टर के जरिए बाढ़ में फंसे लोगों को खाना पहुंचा रही है। अब तक 20 लोग जान गंवा चुके हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट करके चक्रवात की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना जताई थी।

तमिलनाडु के सीएम ने पीएम से मांगी मदद

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर 5060 करोड़ रुपए की मदद मांगी है। वहीं DMK सांसद टीआर बालू ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है।

हाफ ईयरली परीक्षा पोस्टपोन

मिचौंग तूफान की वजह से चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम जिलों में स्कूलों में होने वाली हाफ ईयरली परीक्षा पोस्टपोन कर दी गई हैं।

'मिचौंग तूफान कमजोर पड़ा, अब इससे खतरा नहीं'

IMD के महानिदेशक का कहना है कि मिचौंग तूफान कमजोर हो गया है। अब इससे किसी तरह के नुकसान का खतरा नहीं है।

चेन्नई में मिचौंग तूफान CM MK Stalin internet disrupted in Chennai Michong storm weakens पीएम नरेंद्र मोदी Michong storm in Chennai सीएम एमके स्टालिन PM Narendra Modi चेन्नई में इंटरनेट ठप मिचौंग तूफान कमजोर