Earthquake: भूकंप से थर्राया मिजोरम, कोलकाता-बांग्लादेश में महसूस हुए झटके,6.1 रही तीव्रता

author-image
एडिट
New Update
Earthquake: भूकंप से थर्राया मिजोरम, कोलकाता-बांग्लादेश में महसूस हुए झटके,6.1 रही तीव्रता

भूकंप के जोरदार झटकों ने आज सुबह उत्तर-पूर्व के कई राज्यों में हड़कंप मचा दिया। मिजोरम आज तड़के भूकंप के तेज झटकों से कांप गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई। भूकंप के झटके त्रिपुरा, मणिपुर, असम के साथ पश्चिम बंगाल में कोलकाता और बांग्लादेश के चिट्‌टागांव में भी महसूस किए गए। हालांकि कहीं से जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

6.1 तीव्रता का भूकंप

यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीसमोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी। भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश बांग्लादेश के चटगांव में था। जो मिजोरम के थेंजॉल से 73 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में है। भूकंप भारतीय समयानुसार 5:15 AM बजे आया. भूकंप का केंद्र सतह से 12 किलोमीटर की गहराई में था।

भूकंप आने की वजह

भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकरना है। धरती के अंदर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। वहीं प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता तलाशती  है, जिसकी वजह से धरती हिलने लगती है और इसे भूकंप नाम दिया जाता है। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Earthquake 6.1 rector scale eathquake Bangladesh thenzwal Kolkata MIZORAM