केंद्र की घोषणा: मोदी सरकार कोरोना से अनाथ हुए बच्चों का 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस कराएगी

author-image
एडिट
New Update
केंद्र की घोषणा: मोदी सरकार कोरोना से अनाथ हुए बच्चों का 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस कराएगी

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के चलते कई बच्चे अपने परिजन को खोकर अनाथ हुए हैं। इस तरह से अनाथ बच्चों की मदद के लिए मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण की वजह से अनाथ हुए बच्चों को 5 लाख रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का फैसला किया है।

18 साल के बच्चों को मुफ्त स्वास्थ बीमा 

कोरोना महामारी से प्रभावित हुए बच्चों की देखभाल के लिए उठाए गए कदमों में 18 साल तक के बच्चों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, 'कोविड से प्रभावित बच्चों की देखभाल के लिए 18 साल तक के बच्चों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। इसके प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जाएगा।'

23 की उम्र में बच्चों को मिलेगी 10 लाख की मदद

अनुराग ने एक फोटो भी शेयर किया। इस पर लिखा, 18 साल तक के बच्चे, जो संक्रमण से अपने माता पिता को खो चुके हैं, उन्हें हर महीने राहत दी जाएगी। इसके अलावा 23 साल की उम्र में इन बच्चों को 10 लाख की सहायता राशि भी दी जाएगी। साथ ही भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र द्वारा उठाए गए कदमों पर एक सरकारी वेबसाइट के लिंक के साथ ट्विटर पर योजना का विवरण पोस्ट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 29 मई को बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रंस योजना शुरू की थी। इस योजना का मकसद बच्चों की मदद करना है। साथ ही योजना का उद्देश्य 11 मार्च 2020 के बाद महामारी में अपने माता-पिता या कानूनी माता-पिता खो देने वाले बच्चों की देखभाल करना भी है।

The Sootr Modi Govt Children Benefits parents death due to corona