रविदास जयंती पर PM ने बजाया झांझर, राहुल-प्रियंका का लंगर; इधर शिवराज भी लीन

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
रविदास जयंती पर PM ने बजाया झांझर, राहुल-प्रियंका का लंगर; इधर शिवराज भी लीन

भोपाल. आज संत रविदास 645वीं जयंती है। इस बार रविदास जयंती पूरी तरह से राजनीतिक रूप लेती दिख रही है। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सार्वजनिक छुट्‌टी घोषित कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित संत रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने महिलाओं के साथ झांझर बजाया। वहीं, यूपी के वाराणसी में नेताओं का जमावड़ा हुआ। पंजाब के सीएम चन्नी ने मत्था टेका। इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को रविदास जयंती के मौके पर यूपी के वाराणसी पहुंचे। यहां दोनों ने रविदास मंदिर में आए भक्‍तों को ‘लंगर’ परोसा। 



पीएम मोदी ने बजाई झंझार: संत रविदास जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के करोल बाग स्थित संत रविदास विश्राम धाम में पहुंचे। यहां पीएम ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने मंदिर में चल रहे कीर्तन में महिलाओं के साथ झांझर बजाया। इस दौरान पीएम मोदी वहां मौजूद लोगों से मिले और उनके साथ बैठकर कुछ देर बातचीत करते हुए भी नजर आए। मोदी ने कहा था कि वह यहां से जन-जन के कल्याण के लिए प्रार्थना करेंगे। 




— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2022



शिवराज भी भक्ति के रंग में: सीएम ने ट्विटर पर रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने भजन गाते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह अपना पसंदीदा भजन सुना रहे हैं.....प्रभु जी तुम चंदन हम पानी। जाकी अंग-अंग बास समानी॥ प्रभु जी तुम घन बन हम मोरा। जैसे चितवत चंद चकोरा॥ प्रभु जी तुम दीपक हम बाती। जाकी जोति बरै दिन राती॥ आप सभी को संत शिरोमणि श्री रविदास जयंती की शुभकामनाएं। सीएम ने बताया कि ये भजन उन्हें बेहद पसंद है। मैं कई बार इसे गुनगुनाता रहता हूं। 




— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 16, 2022



प्रियंका गांधी ने लिखा: अलावा प्रियंका गांधी ने वाराणसी में रविदास मंदिर में माथा टेकने के बाद अपनी फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि “न तसवीस खिराजु न माल ।। खउफ न खता न तरस जवाल…काइम दाइम सदा पातिसाही, दोम न सेम एक सो आही…जो हम सहरी, सु मीत हमारा।।” हर साल की तरह आज के दिन वाराणसी स्थित संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज की जन्मस्थली पर मत्था टेकूंगी। आज भाई के साथ जाने में और भी ख़ुशी हो रही है।




— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 16, 2022



2016-19 का जिक्र किया: इससे पहले कल पीएम मोदी ने संत रविदास की पूजा करते हुए कई तस्वीरें पोस्ट की थी। मोदी ने लिखा था कि महान संत गुरु रविदास जी की जन्म-जयंती है। उन्होंने जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है। इस अवसर पर मुझे संत रविदास जी की पवित्र स्थली को लेकर कुछ बातें याद आ रही हैं। साल 2016 और 2019 में मुझे यहां मत्‍था टेकने और लंगर छकने का सौभाग्य मिला था। एक सांसद होने के नाते मैंने ये तय कर लिया था कि इस तीर्थस्थल के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।


शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN नरेंद्र मोदी narendra modi संत रविदास भजन ravidas jayanti रविदास जयंती मोदी की कीर्तन कीर्तन शिवराज का भजन भक्ति