बजट से पहले मोदी की अपील: चुनाव आते-जाते रहेंगे, सत्र को फलदायी बनाइए

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
बजट से पहले मोदी की अपील: चुनाव आते-जाते रहेंगे, सत्र को फलदायी बनाइए

नई दिल्ली. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो गया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने सांसदों से अपील की कि वे बजट सत्र को फलदायी बनाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सब इस सत्र  को जितना अधिक फलदायी बनाएंगे, उतना ही देश को आर्थिक ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए बेहतर अवसर होगा। 



चुनाव तो चलते रहेंगे: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- यह सच है कि चुनाव, सत्रों और चर्चाओं को प्रभावित करते हैं, लेकिन मैं सभी सांसदों से अनुरोध करता हूं कि चुनाव चलेंगे, आते-जाते रहेंगे, लेकिन बजट सत्र साल का खाका खींच लेता है। इसलिए इसे फलदायी बनाएं। बजट सत्र में मैं सभी सांसदों का स्वागत करता हूं। आज की वैश्विक स्थिति में भारत के लिए बहुत सारे अवसर हैं। यह सत्र देश की आर्थिक प्रगति, टीकाकरण कार्यक्रम, मेड इन इंडिया वैक्सीन के बारे में दुनिया में विश्वास जगाता है। 



सांसद करें गुणवत्तापूर्ण चर्चा: पीएम ने कहा कि सभी सांसद व राजनीतिक दल खुले दिमाग से गुणवत्तापूर्ण चर्चा करें। देश को तेजी से विकास पथ पर ले जाने में मदद करें। इस सत्र में भी चर्चा, मुद्दे और खुले विचारों वाली बहस वैश्विक प्रभाव के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बना सकते हैं।


नरेंद्र मोदी narendra modi parliament विधानसभा चुनाव संसद Assembly election budget session Prime Minister प्रधानमंत्री बजट सत्र Budget 2022 बजट 2022