स्कीम: मोदी ने लॉन्च की 'प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना', जानिए क्या है खास

author-image
एडिट
New Update
स्कीम: मोदी ने लॉन्च की 'प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना', जानिए क्या है खास

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीन दिवसीय उत्तरप्रदेश दौर पर है। वाराणसी में PM ने 5229 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना (Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana) की शुरूआत भी की। योजना को लेकर सरकार का दावा है कि स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है। इससे देश में हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर का ढांचा पहले से काफी मजबूत बनाया जा सकेगा। इस योजना के तहत अगले छह साल में कुल 64,180 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

योजना के खास बिंदु

1. विशेष फोकस वाले 10 राज्यों में 17,788 ग्रामीण स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्रों के लिए सहायता
2. सभी राज्यों में 11,024 शहरी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों की स्थापना।
3. देश के सभी जिलों में एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं और विशेष फोकस वाले 11 राज्यों  के 3382 ब्लॉक में सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयों की स्थापना।
4. जिन जिलों में 5 लाख से ज्यादा आबादी है, वहां क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक के जरिए क्रिटिकल केयर सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जबकि बाकी जिलों को रेफरल सेवाओं के माध्यम से कवर किया जाएगा.
5. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) की 5 क्षेत्रीय शाखाओं और 20 महानगरीय स्वास्थ्य निगरानी इकाइयों को मजबूत करना
6. सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं को जोड़ने के लिए सभी राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में एकीकृत स्वास्थ्य सूचना पोर्टल का विस्तार
7. सत्रह नई सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयों को शुरू करना और 33 मौजूदा सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयों को मजबूत करना, जो कि 32 हवाई अड्डों, 11 बंदरगाहों और 7 लैंडक्रॉसिंग पर स्थित हैं।
8. पंद्रह हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर और 2 मोबाइल अस्पतालों की स्थापना
9. वन हेल्थ के लिए एक राष्ट्रीय संस्थान की स्थापना, डब्ल्यूएचओ के दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के लिए एक क्षेत्रीय अनुसंधान प्लेटफॉर्म, 9 जैव-सुरक्षा स्तर-3 की प्रयोगशालाएं और 4 क्षेत्रीय राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान की स्थापना की जाएगी।

गांवों और शहरों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर: मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे हेल्थकेयर सिस्टम में जो बड़ी कमी रही, उसने गरीब और मिडिल क्लास में इलाज को लेकर हमेशा बनी रहने वाली चिंता पैदा कर दी। आयुष्मान भारत, स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन, देश के हेल्थकेयर सिस्टम की इसी कमी को दूर करने का एक समाधान है। पीएम मोदी ने कहा कि गांवों और शहरों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं, जहां बीमारियों को शुरुआत में ही डिटेक्ट करने की सुविधा होगी। इन सेंटरों में फ्री मेडिकल कंसलटेशन, फ्री टेस्ट, फ्री दवा जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

pm varanshi visit Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना वाराणसी up election The Sootr PM Narendra Modi healh scheme pm narendra modi visit स्वास्थ्य योजना