मोदी के मंत्री का बेतुका बयान; कहा- राहुल, दिमाग स्थिर करने के लिए दलित लड़की से विवाह करें

author-image
एडिट
New Update
मोदी के मंत्री का बेतुका बयान; कहा- राहुल, दिमाग स्थिर करने के लिए दलित लड़की से विवाह करें

अपने अंदाज में बयान देने के लिए चर्चित केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने लखनऊ में आयोजित पत्रकार वार्ता में ली कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर चुटकी।

राहुल गांधी वास्तव में सेक्युलर हैं, तो दलित से करें शादी- अठावले

 राजनेताओं पर चुटकी लेने के लिए मशहूर मंत्री रामदास अठावले ने इस बार लखनऊ में राहुल गांधी को सलाह दे डाली। उन्होंने कहा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) यदि दलित लड़की से शादी कर लें तो उनका दिमाग स्थिर हो जाएगा। इसके बाद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर ज्यादा हमला नहीं बोलेंगे। कांग्रेस अगर वास्तव में सेक्युलर पार्टी है और जाति व्यवस्था खत्म करने की इच्छुक है तो राहुल को दलित लड़की से शादी करके दिखाना चाहिए। वह आज बुधवार को लखनऊ में थे और यहां प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। 

यूपी चुनाव की तैयारी में लगे हैं- अठावले

इस मौके पर उन्होंने 18 दिसंबर को लखनऊ में होने वाली अपनी विशाल रैली की प्लानिंग को सामने रखा। उन्होंने कहा कि इस रैली में उनकी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा करेगी। इस महारैली के जरिए अपनी ताकत दिखाएंगे। उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी इसमें शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कोशिश तो इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी बुलाने की रहेगी। अगर रैली से अच्छा शक्ति प्रदर्शन हुआ तो आठवले भाजपा से प्रदेश में 8 से 10 सीटें मांग सकते हैं।

ब्राह्मण मतदाताओं को जोड़ने की कोशिश

पत्रकार वार्ता में अठावले  ने दलित के अलावा अन्य समाज के मतदाताओं को जोड़ने के प्रयासों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण मतदाताओं को भी पार्टी से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के कामों को भी गिनाया। प्रधानमंत्री (PM) मुद्रा योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, आयुष्मान योजना आदि द्वारा दिए गए लाभों की चर्चा की। 

Rahul Gandhi Prime Minister Narendra Modi Lucknow UP Elections Minister Ramdas Athawale Social Justice and Empowerment