/sootr/media/post_banners/a884619eb1cfefa1ac448ac8ce4a03127731351d81563f09ff54cb2505fcfe08.jpg)
New Delhi. भारत ने ओलिंपिक-2036 के खेल की मेजबानी के लिए अभी से दावेदारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (14 अक्टूबर) को इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) के 141वें सेशन को संबोधित किया। इसमें उन्होंने कहा, भारत अपनी धरती पर ओलिंपिक का आयोजन कराने के लिए बहुत उत्साहित है। साल 2036 में ओलिंपिक यहीं हो, इसके लिए भारत अपनी कोशिशों में कमी नहीं रखेगा। ये 140 करोड़ भारतीयों का बरसों पुराना सपना है।
2029 में युवा ओलिंपिक भी कराने की चाहत
पीएम मोदी ने कहा कि इसके पहले भारत 2029 में होने जा रहे युवा ओलिंपिक के आयोजन भी कराना चाहता है। मुझे भरोसा है कि भारत को इसके लिए आईओसी की सहमति मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश में आईओसी का सेशन होना गर्व की बात है।
पाकिस्तान पर भारत की जीत पर टीम को बधाई दी
मोदी ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा यह सुनकर हर कोई खुश है कि आईओसी एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने क्रिकेट को ओलिंपिक में शामिल करने की अनुरोध किया है। हमें भरोसा है कि जल्द ही हमें इस दिशा में कोई सकारात्मक खबर मिलेगी।
आईओसी प्रेसिडेंट बोले- हम भारत आकर खुश
इसके पहले आईओसी प्रेसिडेंट थॉमस बाख ने कहा, मुंबई में 141वें आईओसी सेशन में आप सभी का स्वागत करना एक बड़े सम्मान की बात है। हम भारत आकर बहुत खुश हैं। भारत एक ऐसा देश है, जो ओलिंपिक खेलों सहित कई मायनों में आगे बढ़ रहा है।
नीता अंबानी ने कहा - मुंबई में सेशन की मेजबानी करना सम्मान की बात
आईओसी मेंबर नीता अंबानी ने कहा कि 40 साल बाद भारत में और पहली बार मुंबई में आईओसी के इस ऐतिहासिक सेशन की मेजबानी करना हमारे लिए सम्मान की बात है। मोदी भी आज हमारे साथ हैं, इस बात की भी बेहद खुशी है।
नीता अंबानी ने मोदी से कहा कि आप दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता हैं। नए भारत के आर्किटेक्ट हैं। खेलों के प्रति आपके समर्थन ने भारत में इस सेशन को हकीकत बना दिया है।
भारत में 40 साल बाद दूसरी बार आईओसी का आयोजन
आईओसी का सेशन कमेटी के सदस्यों की एक अहम बैठक होती है, जिसमें ओलिंपिक गेम्स के फ्यूचर को लेकर फैसले लिए जाते हैं। भारत में 40 साल बाद दूसरी बार आईओसी का आयोजन हो रहा है। इससे पहले साल 1983 में भारत ने 86वें सेशन की मेजबानी की थी।
ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल करने का प्रस्ताव मंजूर
इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी ने लॉस एंजिलिस ओलिंपिक 2028 में क्रिकेट को भी शामिल करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। आईओसी ने शुक्रवार को मुंबई में अपनी एग्जीक्यूटिव बोर्ड मीटिंग में यह निर्णय लिया।