गणतंत्र की आड़ में: PM उत्तराखंडी टोपी और मणिपुरी गमछे में दिखे, दोनों जगह चुनाव

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
गणतंत्र की आड़ में: PM उत्तराखंडी टोपी और मणिपुरी गमछे में दिखे, दोनों जगह चुनाव

नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस (Republic Day) व स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रेसअप चर्चा का विषय होता है। 2022 के गणतंत्र दिवस समारोह में भी मोदी खास टोपी और गमछे में नजर आए। यह खास टोपी उत्तराखंड की है तो गमछा मणिपुर का। 



धामी का ट्वीट: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, '73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखंड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति और परंपरा को गौरवान्वित किया है।' 




— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 26, 2022



5 राज्यों में चुनाव: मोदी खास मौकों पर प्रतीकों के जरिए अपनी बात कहने के महारथी माने जाते हैं। मोदी की टोपी पर उत्तराखंड के राज्यपुष्प ब्रह्मकमल भी अंकित था। 5 राज्यों में अगले महीने विधानसभा चुनाव (Assembly Election in 5 States) हैं, जिनमें यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर हैं। मोदी की वेशभूषा को इन दोनों राज्यों के लिए संकेत के तौर पर माना जा रहा है। 



मोदी ने मौन भी रखा: मोदी 26 जनवरी सुबह 10 बजे इंडिया गेट के पास स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पहुंचे और दो मिनट का मौन रखकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने शहीदों को पुष्प अर्पित किए। इंडिया गेट पर रखी अमर जवान ज्योति को भी हाल ही में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर प्रज्ज्वलित ज्योति में मर्ज किया गया है।



मजदूरों को विशिष्ट अतिथि का दर्जा: 73 वें गणतंत्र दिवस की परेड खास है, क्योंकि इसमें कोरोना वॉरियर्स, सेंट्रल विस्टा के निर्माण में लगे मजदूरों को विशिष्ट अतिथि का दर्जा दिया गया। 


मणिपुर नरेंद्र मोदी narendra modi विधानसभा चुनाव Uttarakhand Assembly election Manipur उत्तराखंड उत्तर प्रदेश up Republic Day गणतंत्र दिवस Indian PM भारत के प्रधानमंत्री