फरिश्ता बनकर पहुंचे मोहम्मद शमी, खाई में गिरी कार में फंसे लोगों की बचाई जान, वीडियो वायरल

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
फरिश्ता बनकर पहुंचे मोहम्मद शमी, खाई में गिरी कार में फंसे लोगों की बचाई जान, वीडियो वायरल

NAINITAL. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीता है। फाइनल मुकाबले को छोड़ दें तो उनके सामने कोई विरोधी बल्लेबाज टिक नहीं सका। वर्ल्ड कप के बाद शमी अब रिलैक्स मोड में हैं। इसी दौरान उनका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे एक कार एक्सीडेंट में घायलों की मदद करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो नैनीताल का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर अब उनके इस काम की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।

शमी ने शेयर किया इंस्टाग्राम पर वीडियो

शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे व्यक्ति की मदद करते नजर आ रहे हैं। मोहम्मद शमी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'यह बहुत भाग्यशाली हैं, भगवान ने इन्हें दूसरा जीवन दिया है। इनकी कार नैनीताल में पहाड़ी रास्ते से नीचे खाई की ओर जा गिरी। यह मेरी गाड़ी के ठीक आगे चल रहे थे। हमने इन्हें सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकाल लिया।' वीडियो में टीम इंडिया के गेंदबाज शमी और उनके साथी दुर्घटनाग्रस्त कार के पास खड़े नजर आ रहे हैं।

वर्ल्ड कप में दिखा चुके हैं जलवा

शमी का टीम इंडिया की ओर से वनडे वर्ल्ड कप में जलवा बिखरने वाले खिलाड़ियों में प्रमुख नाम हैं। दुर्भाग्यवश फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा। तेज गेंदबाज शमी ने वर्ल्ड कप के 7 मैचों में 10.71 की औसत से 24 विकेट लिए हैं। वह लीग चरण के शुरुआती 4 मैचों में (ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ) भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।

शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया यादगार प्रदर्शन

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। उन्होंने अपने 7 मुकाबलों में 3 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए। इसमें सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी शामिल है, जो विश्व कप में किसी भारतीय खिलाड़ी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

टी20 सीरीज में शमी समेत सीनियर्स को आराम

टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं। इस सीरीज के लिए शमी समेत सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को त्रिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है।


नेशनल न्यूज Cricket News National News शमी ने मदद का वीडियो शेयर किया कार एक्सीडेंट के घायलों को शमी ने बचाया मोहम्मद शमी क्रिकेट न्यूज Shami shared the video of help Shami saved the injured in car accident Mohammed Shami