मोदी मंत्र: BJP सांसदों से बोले- कांग्रेस संसद नहीं चलने दे रही, देश के सामने बेनकाब करें

author-image
एडिट
New Update
मोदी मंत्र: BJP सांसदों से बोले- कांग्रेस संसद नहीं चलने दे रही, देश के सामने बेनकाब करें

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद की कार्यवाही नहीं चलने देने को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है। बीजेपी की पार्लियामेंट्री मीटिंग में अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि कांग्रेस जानबूझकर सदन की कार्यवाही में बाधा डालने की कोशिश कर रही है। मोदी ने बीजेपी सांसदों से कहा कि कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों के बर्ताव को मीडिया और जनता के सामने बेनकाब करें। साथ ही कहा है कि कांग्रेस ने दूसरे दलों को भी बैठक में शामिल होने से रोका था।

संसद में लगातार हंगामा जारी

संसद में पेगासस जासूसी मामले, कृषि कानूनों और दूसरे मुद्दों को लेकर हंगामा जारी है। 18 जुलाई को पेगासस विवाद सामने आने के बाद से संसद में कामकाज नहीं हो पा रहा है। विपक्षी सांसद दोनों सदनों में नारेबाजी कर रहे हैं। पिछले हफ्ते तो तृणमूल सांसद ने IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव के हाथ से पर्चा छीनकर फाड़ दिया था।

राहुल ने भी किसानों को लेकर प्रदर्शन किया था

सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे थे। वे कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि सरकार किसानों की बात सुन ही नहीं रही। वह (सरकार) देश के 2-3 कारोबारियों को ही फायदा पहुंचाना चाहते हैं। अकाली दल समेत कई विपक्षी दल किसानों के मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग कर रहे हैं।

Opposition Modi Govt CONGRESS Prime Minister Narendra Modi The Sootr Monsoon Session Interruption