बजट सत्र पर कोरोना के बादल: 700+ कर्मचारी पॉजिटिव, क्या पाबंदियां रहेंगी?

author-image
एडिट
New Update
बजट सत्र पर कोरोना के बादल: 700+ कर्मचारी पॉजिटिव, क्या पाबंदियां रहेंगी?

नई दिल्ली. 31 जनवरी से बजट सत्र (Budget Session) शुरू हो रहा है, लेकिन इस पर कोरोना के बादल छाए हुए हैं। दरअसल, बजट सत्र से पहले संसद (Parliament) के 700 कर्मचारी पॉजिटिव निकल गए। जानकारी के मुताबिक, 4 जनवरी तक संसद परिसर के 718 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसमें अकेले 204 कर्मचारी तो राज्यसभा सचिवालय (Rajya Sabha Secretariat) के ही हैं। बाकी कर्मचारी भी संसद से ही जुड़े हुए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब से संसद सत्र शुरू होगा, कोरोना की तीसरी लहर अपने पीक पर होगी। ऐसे में बजट सत्र के दौरान संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा रहेगा। 



मॉनसून सत्र 2020 जैसे लग सकते हैं प्रतिबंध: ओमिक्रॉन और कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच होने जा रहे बजट सत्र का हाल भी 2020 के मॉनसून सत्र जैसा हो सकता है। सितंबर 2020 में हुए मॉनसून सेशन में सख्त कोरोना प्रोटोकॉल लागू किया गया था। दिन के पहले भाग में राज्यसभा की बैठक और दूसरे भाग में लोकसभा की बैठक आयोजित हुई थी। इसके बाद बजट सत्र, मॉनसून और शीतकालीन सत्र अपने पूर्व निर्धारित समय पर हुए। हालांकि, इस दौरान भी फिजिकल डिस्टेंस जैसे नियमों का पालन किया गया। इस बार भी बजट सत्र पर एक बार फिर से सख्त कोविड-19 प्रोटोकॉल लागू हो सकता है। 



बजट सत्र का हो चुका है ऐलान: बढ़ते संक्रमण की चिंता के बीच लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) की ओर से 14 जनवरी को जारी प्रेस रिलीज में बजट सत्र की घोषणा कर दी गई। लोकसभा का 8वां सेशन 31 जनवरी से 8 अप्रैल को खत्म होने की संभावना है। प्रेस रिलीज के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) को एकसाथ 31 जनवरी की सुबह संबोधित करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा। स्थाई समितियों को मंत्रालयों और विभागों की मांगों पर विचार करने और अपनी रिपोर्ट तैयार करने का समय देने के लिए सदन 11 फरवरी को स्थगित होगा और 14 मार्च को फिर आयोजित होगा।

 


budget Parliament Session संसद सत्र बजट Third Wave तीसरी लहर Employees Corona कर्मचारियों को कोरोना