मुकेश अंबानी को 24 घंटे में फिर आया धमकीभरा दूसरा ईमेल, अब 20 नहीं 200 करोड़ दो, नहीं तो डेथ वारंट...

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मुकेश अंबानी को 24 घंटे में फिर आया धमकीभरा दूसरा ईमेल, अब 20 नहीं 200 करोड़ दो, नहीं तो डेथ वारंट...

Mumbai. देश के बड़े उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी को 24 घंटे में जान से मारने की धमकी के दो ईमेल मिले हैं। धमकी देने वाले सख्श ने ईमेल करके इस बार 200 करोड़ की मांग की है। इससे पहले उसने 20 करोड़ की मांग की थी। दूसरा ईमेल भी उसी अकाउंट से आया है। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। अंबानी को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

27 अक्टूबर : धमकी देकर कहा- 20 करोड़ दो, नहीं तो मार देंगे

एक शख्स ने 27 अक्टूबर को एक मेल किया था। मुकेश अंबानी की कंपनी के ईमेल आईडी पर भेजे गए ईमेल में लिखा था, 'IF you don’t give us 20 crore rupees, we will kill you, we have the best shooters in India'. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को की गई।

28 अक्टूबर : ईमेल का जवाब नहीं दिया, अब 200 करोड़ दो

ईमेल करने वाले सख्श ने एक ईमेल कर कहा कि अभी तक हमारे ईमेल का जवाब नहीं दिया है। इसलिए अब 200 करोड़ रुपये देने होंगे। ऐसा न किया तो ध्यान रहे कि डेथ वारंट पर सिग्नेचर हो चुके हैं। उसने ईमेल में लिखा “U have not responded to our email. Now the amount is 200 crore, otherwise the death warrant is signed”. इसके बाद पुलिस ने जांच को और तेज कर दिया है।

गामदेवी पुलिस ने दर्ज की थी FIR

दोनों ईमेल के मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत पर मुंबई की गामदेवी पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया था। धमकी भरे इस ई-मेल में ये भी लिखा था कि पैसे नहीं देने पर वो मुकेश अंबानी पर हमला करवा सकता है, क्योंकि उसके पास देश के अच्छे शूटर्स हैं।

2022 में भी मिली थी धमकी

इससे पहले पिछले साल अक्टूबर 2022 में भी दक्षिण मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एक शख्स ने फोन किया था। उसने अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। तब कॉल करने वाले ने मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी का नाम लेकर उनकी जान लेने की भी धमकी दी थी। इसके साथ ही मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया को भी उड़ाने की धमकी दी थी। मामले में पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाई।

मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मुकेश अंबानी को धमकी अंबानी को ईमेल से धमकी अंबानी से मांगे 200 करोड़ threat to kill Mukesh Ambani Threat to Mukesh Ambani threat to Ambani through email demand for 200 crores from Ambani
Advertisment