/sootr/media/post_banners/910c0dbd320f25a0c0a12fa59d51e35758b5fd4d1f7e3cadc86d6e53f4154c88.jpeg)
NEW DELHI. वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी (67) 1 अक्टूबर से दूसरी बार देश के अटॉर्नी जनरल बन जाएंगे। वे केके वेणुगोपाल (90) का स्थान लेंगे। 2014 से 2017 तक देश के 14वें अटॉर्नी जनरल थे। 2011 से 2014 तक एडिशन सॉलिसिटर जनरल (ASG) भी रह चुके हैं। जानिए, किन अहम मामलों में पैरवी कर चुके हैं रोहतगी....
1. ड्रग केस में शाहरुख के बेटे को निकाला
मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन खान को अक्टूबर 2021 में 25 दिन बाद राहत मिली थी। आर्यन की जमानत याचिका पर तीन दिन तक लगातार सुनवाई के बाद उन्हें बॉम्बे हाइकोर्ट ने बेल दे दी थी। शाहरुख खान ने अपने बेटे को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कस्टडी से बचाने के लिए कई हाईप्रोफाइल वकीलों को हायर किया था। इनमें से मुकुल रोहतगी भी एक थे।
2. 10 लाख फीस लेते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहतगी एक सुनवाई यानी एक पेशी के लिए करीब 10 लाख रुपए की फीस लेते हैं। हालांकि, एक RTI में दिए जवाब में महाराष्ट्र सरकार ने बताया था कि उन्होंने रोहतगी को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जज बीएच लोया केस के लिए बतौर फीस 1.21 करोड़ रुपए दिए थे।
3. गुजरात दंगों में गुजरात सरकार की तरफ से पैरवी की थी
रोहतगी वकील के तौर पर कई अहम मामलों में पैरवी कर चुके हैं। 2002 में हुए गुजरात दंगे में वह गुजरात सरकार की तरफ से कोर्ट में पेश हुए थे। इसके अलावा उनके कुछ चर्चित केस बेस्ट बेकरी केस, जाहिरा शेख मामला, योगेश गौड़ा मर्डर केस और जज बीएच लोया केस हैं।
4. बतौर असिस्टेंट की करियर की शुरुआत
मुकुल के पिता अवध बिहारी रोहतगी दिल्ली हाईकोर्ट में जज थे। उन्होंने मुंबई के गवर्मेंट लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की। लॉ करने के बाद वह मशहूर वकील योगेश कुमार सभरवाल के साथ असिस्टेंट के तौर पर करियर की शुरुआत की। 1999 में वे एडिशनल सॉलिसिटर जनरल बने। उनकी पत्नी वसुधा भी वकील हैं।
5. अरुण जेटली के दोस्त थे
मुकुल रोहतगी दिवंगत बीजेपी नेता और वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली के दोस्त थे। रोहतगी ने कई बार जेटली से अपने संबंधों का जिक्र कर किया था। 2019 में अरुण जेटली के निधन के बाद उन्होंने बताया था कि अरुण जेटली और उनका चेंबर अगल-बगल था।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us