मुकुल रोहतगी दोबारा देश के अटॉर्नी जनरल बनेंगे, एक अक्टूबर से केके वेणुगोपाल की जगह लेंगे

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
मुकुल रोहतगी दोबारा देश के अटॉर्नी जनरल बनेंगे, एक अक्टूबर से केके वेणुगोपाल की जगह लेंगे

NEW DELHI. केंद्र सरकार ने सीनियर लॉयर मुकुल रोहतगी को देश का अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी, AG) नियुक्त किया है। वे दूसरी बार इस पद पर काबिज होंगे और एक अक्टूबर से कार्यभार संभालेंगे। मौजूदा अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल 30 सितंबर को खत्म हो रहा है।



इससे पहले रोहतगी जून 2014 में भी अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त  किए गए थे और जून 2017 तक इस पद पर रहे थे। वेणुगोपाल ने हाल ही में संकेत दिया था कि वह 30 सितंबर के बाद पद पर नहीं होंगे। इस साल जून के अंत में वेणुगोपाल का टैन्योर 3 महीने के लिए बढ़ाया गया था। यह एक्सटेंशन 30 सितंबर को खत्म हो जाएगा।



अटॉर्नी जनरल देश का सबसे बड़ा कानून अधिकारी



अटॉर्नी जनरल केंद्र सरकार के लिए देश के सबसे शीर्ष कानून अधिकारी और मुख्य कानूनी सलाहकार होते हैं। वे सुप्रीम कोर्ट में महत्वपूर्ण मामलों में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं। अटॉर्नी जनरल सरकार का प्रथम विधि अधिकारी होता है।


Mukul Rohatgi Senior Lawyer Rohatgi to become Attorney General for the second time Rohatgi to replace Venugopal मुकुल रोहतगी सीनियर लॉयर रोहतगी दूसरी बार बनेंगे अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल की जगह लेंगे रोहतगी
Advertisment