आरोप वॉर: वानखेड़े की साली ड्रग्स बिजनेस में- MH के मंत्री; अफसर ने दिया ये जवाब  

author-image
एडिट
New Update
आरोप वॉर: वानखेड़े की साली ड्रग्स बिजनेस में- MH के मंत्री; अफसर ने दिया ये जवाब  

मुंबई. क्रूज ड्रग्स केस की जांच भले ही समीर वानखेड़े ना कर रहे हों, पर उन पर आरोप अब भी लग रहे हैं। आरोप लगाने का जिम्मा संभाला है महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक ने। अब नवाब मलिक ने ट्वीट किया कि समीर वानखेड़े आपकी साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर ड्रग्स के कारोबार में लिप्त है। आपको इसका जवाब देना चाहिए, क्योंकि पुणे की अदालत में इस पर केस चल रहा है। मेरे पास सबूत हैं। इस पर वानखेड़े ने सधा हुआ जवाब दिया।

नवाब का ट्वीट

— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 8, 2021

वानखेड़े का जवाब

समीर वानखेड़े ने कहा कि 2008 में साली (हर्षदा दीनानाथ रेडकर) का ड्रग केस सामने आया था। तब मैं नौकरी में ही नहीं था। मैंने हर्षदा की बहन क्रांति रेडकर से 2017 में शादी की। जब मैं नौकरी में ही नहीं था और उस समय क्रांति रेडकर से मेरी शादी नहीं हुई थी तो मैं इस केस से कैसे जुड़ा हो सकता हूं। 

नवाब मलिक के पास इतने सबूत, तो कोर्ट जाएं- NCB

उधर, 7 नवंबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अफसरों ने नवाब मलिक को घेरा। उन्होंने कहा कि अगर नवाब के पास इतने सबूत हैं तो वह कोर्ट क्यों नहीं चले जाते? NCB अधिकारियों का बयान तब आया, जब नवाब ने वानखेड़े पर आरोप लगाया था कि वे दुबई और मालदीव में थे और उन्होंने बीजेपी नेता मोहित कंबोज से बात की थी। 

वानखेडे़ के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं नवाब

नवाब मलिक, समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। नवाब मलिक ने वानखेड़े पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। नवाब का दावा है कि वानखेड़े मुस्लिम हैं और उन्होंने फर्जी जाति प्रमाण पत्र (Fake Certificate) बनवाकर नौकरी हासिल की। मलिक के आरोपों को वानखेड़े पहले ही खारिज कर चुके हैं। वहीं, वानखेड़े 1 नवंबर को दिल्ली में अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग (SC-ST Commission) के ऑफिस पहुंचे थे। वानखेड़े ने आयोग को जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate), पहली पत्नी से हुए बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate) और तलाक के कागजात (Divorce Paper) सौंपे। साथ ही उन्होंने शादी के दस्तावेज भी दिए।

क्रूज ड्रग्स केस साली को लेकर आरोप नवाब मलिक के समीर वानखेडे़ पर आरोप NCP Minister एनसीपी के मंत्री allegation Sister-in-Law NCB Sameer Wankhede continues मुंबई Nawab malik Mumbai Drugs Case The Sootr