सामान्य कार्यवाही या सजा: समीर वानखेड़े अब NCB में नहीं रहेंगे, सरकार ने एक्सटेंशन नहीं दिया

author-image
एडिट
New Update
सामान्य कार्यवाही या सजा: समीर वानखेड़े अब NCB में नहीं रहेंगे, सरकार ने एक्सटेंशन नहीं दिया

नई दिल्ली/मुंबई. आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Drugs Case) से चर्चा में आए अफसर समीर वानखेड़े की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) से विदाई तय हो गई है। वानखेड़े का एक्सटेंशन (Extension) नहीं बढ़ाया गया। उनका एक्सटेंशन 31 दिसंबर 2021 को खत्म हो गया। वानखेड़े भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अफसर हैं। मुंबई में ड्रग्स मामलों की जांच को लेकर वे चर्चा में आए।  



वानखेड़े तब ज्यादा सुर्खियों में आए, जब 3 अक्टूबर को NCB ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन को क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया। आर्यन को 25 दिन बाद जमानत मिली। पहले कयास लगाया जा रहा था कि केंद्र सरकार उन्हें फिर से एक्सटेंशन दे सकती है लेकिन ऐसा नहीं हो सका। 



अब कहां भेजे गए वानखेड़े?

समीर वानखेड़े को एक बार फिर से राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) में भेज दिया गया है। वानखेड़े इसी विभाग में थे। DRI डिपार्टमेंट से ही उन्हें मुंबई NCB में लाकर जोनल डायरेक्टर बनाया गया था। 



कौन हैं समीर वानखेड़े? 

समीर वानखेड़े 2008 बैच के IRS अफसर हैं और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। सर्विस जॉइन करने के बाद उन्हें सबसे पहले मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डिप्टी कस्टम कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई। यहां उन्होंने जबरदस्त काम किया। इसकी वजह से उन्हें बाद में आंध्र प्रदेश और फिर दिल्ली भी भेजा गया। बताया जाता है कि वे ड्रग्स से जुड़े मामलों को पकड़ने में माहिर हैं। दिल्ली के बाद एक बार फिर उन्हें मुंबई में बड़ी जिम्मेदारी देकर भेजी गई। यहां उन्हें NCB का जोनल डायरेक्टर बनाया गया। यहां जिम्मेदारी संभालते ही उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स केस की जांच शुरू की थी। इस दौरान अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई से कड़ी पूछताछ की गई थी। समीर वानखेड़े के अगुआई में ही पिछले दो सालों में करीब 17 हजार करोड़ के नशे और ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया।



मंत्री नवाब मलिक ने वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए थे

ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े की छापेमारी और कार्रवाई पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने सवाल उठाए थे। वे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगातार समीर वानखेड़े पर निशाना साधते रहे हैं। उन्होंने समीर वानखेड़े की जाति और धर्म को लेकर भी लगातार सवाल उठाए थे। इसके बाद वानखेड़े ने हाईकोर्ट में मलिक के खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज कराया था। नवाब का वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर से भी ट्वीट वॉर चला था। 


The Sootr Sameer Wankhede समीर वानखेड़े Aryan Khan case आर्यन खान केस Mumbai मुंबई Extension एक्सटेंशन एनसीबी ड्रग्स केस drugs case not extended NCB Zonal Head